Saturday , January 24 2026

यूपी महोत्सव : सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों से गूंजा प्रांगण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति इवेंट द्वारा द ग्रीन प्लैनेट लॉन, शुक्ला चौराहा नहर रोड, जानकीपुरम विस्तार में आयोजित यूपी महोत्सव में बनाए गए सुंदर सेल्फी पॉइंट इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं, जहां आगंतुकों की लगातार भीड़ देखी जा रही है।

महोत्सव में झूले, मस्ती और फूड जोन लोगों के लिए खास आकर्षण बने हुए हैं। विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं। वहीं लोगों में कश्मीर के शॉल, स्वेटर, कालीन और फर्नीचर को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला और जमकर खरीदारी की गई।

यूपी महोत्सव में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया है। गणतंत्र दिवस की धूम अभी से शुरू हो गई है। लखनऊ एवं आसपास के जिलों से आए कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर पूरे प्रांगण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

सलीम अब्बासी की टीम द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में सलीम अब्बासी, साजिद अब्बासी, फैजल, राजा गुप्ता, अजय, सलीम खान, उदित नारायण, प्रीति यादव, संघावी सिंह और आदर्श सिंह ने अपनी सुमधुर गायकी से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं और सभी का भरपूर मनोरंजन किया। आज का दिन यूपी महोत्सव के इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

इसके अलावा बच्चों के लिए मोटू–पतलू कैरेक्टर ने खूब धमाल मचाया। बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने मोटू–पतलू के साथ सेल्फी लेकर आनंद उठाया। कार्यक्रम के समापन पर सभी कलाकारों को संस्था के उपाध्यक्ष एन.बी. सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।