मेलबर्न : स्पेन के युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्कराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को फ्रांस के कोरेंटिन मौटे को सीधे सेटों में हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया।अपने 100वें ग्रैंड स्लैम मुकाबले में अल्कराज ने 6-2, 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की। यह मुकाबला दो घंटे पांच मिनट तक चला।22 वर्षीय छह बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन अल्कराज रॉड लेवर एरीना पर पूरी तरह हावी नजर आए। इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला अमेरिका के 19वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल से तय हो गया है।अल्कराज अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सके हैं और यह इकलौता ग्रैंड स्लैम है जो उनके खिताबी संग्रह में शामिल नहीं है। अगर वह यहां खिताब जीतते हैं, तो चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे।मैच के बाद अल्कराज ने कहा, “कोरेंटिन जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता, क्योंकि आप नहीं जानते कि अगला शॉट क्या होगा। लेकिन कोर्ट पर मुझे काफी मजा आया।”यह अल्कराज के करियर का 100वां ग्रैंड स्लैम मैच था और इस दौरान उनका रिकॉर्ड 87 जीत और 13 हार का रहा, जो दिग्गज ब्योर्न बॉर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी करता है।—————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal