Friday , January 23 2026

होबार्ट हरिकेन्स को लगा बड़ा झटका, बीबीएल के शेष मैचों से बाहर हुए नाथन एलिस

सिडनी : बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025–26 के फाइनल चरण से पहले होबार्ट हरिकेन्स को करारा झटका लगा है। टीम के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज नाथन एलिस हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण टूर्नामेंट के शेष मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इसके चलते वह सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ होने वाले चैलेंजर मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।एलिस इससे पहले मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में भी नहीं खेल सके थे। हालांकि, वह चैलेंजर मैच के लिए सिडनी पहुंचे थे और हरिकेन्स की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए थे। उम्मीद थी कि वह अहम मुकाबले में वापसी करेंगे, लेकिन एससीजी में मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह बल्लेबाज चार्ली वाकिम को टीम में शामिल किया गया है।होबार्ट हरिकेन्स ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा,“क्लब इस बात की पुष्टि करता है कि कप्तान नाथन एलिस हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण बीबीएल सीजन और बीबीएल 15 फाइनल्स के बाकी मुकाबलों से बाहर रहेंगे। एलिस, जो बुधवार रात खेले गए नॉकआउट मैच में भी नहीं खेल पाए थे, फाइनल्स के आखिरी दो मैचों में वापसी की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह चोट से उबर नहीं सके।”एलिस की गैरमौजूदगी में बेन मैकडरमॉट टीम की कमान संभालते रहेंगे। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मुकाबले में भी कप्तानी की थी। वहीं तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक के अंतिम एकादश में बने रहने की संभावना है।इसके अलावा हरिकेन्स मैनेजमेंट क्रिस जॉर्डन की फिटनेस पर भी नजर बनाए हुए है। जॉर्डन ने नॉकआउट मैच में टखने की चोट और होबार्ट में खराब मौसम के कारण केवल बल्लेबाज के रूप में ही हिस्सा लिया था।गौरतलब है कि नाथन एलिस ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीद जताई है कि वह मेगा इवेंट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।