Thursday , January 22 2026

डब्ल्यूपीएल 2026: पूजा वस्त्राकर आरसीबी में लौटीं, गुजरात ने जिंतिमानी कलिता को किया शामिल

वड़ोदरा : महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में प्लेऑफ की शुरुआत से पहले टीमों ने अपने संयोजन में अहम बदलाव किए हैं। आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर चोट से उबरकर वापस लौट आई हैं। गुजरात जायंट्स (जीजी) ने तितास साधु की जगह जिंतिमानी कलिता को टीम में शामिल किया है।पूजा वस्त्राकर ने आरसीबी की ताकत बढ़ाईभारत की तेज़ गेंदबाज और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर लंबे समय तक चोट की वजह से मैदान से दूर थीं। 2024 के अंत में कंधे की चोट के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बेंगलुरु में कठिन पुनर्वास किया। अब वे आरसीबी के साथ डब्ल्यूपीएल 2026 के बाकी मैचों में खेलेंगी।आरसीबी ने एक्स पर लिखा, “अनुभव उनके कदमों में, जुझारूपन उनकी दौड़ में, तेज़ी हाथ में और पॉवर बल्लेबाजी में – काम पूरा होता है। चोट से लौटकर, पहले से भी मजबूत, पूजा वस्त्राकर अपने नए अध्याय की शुरुआत कर रही हैं।”पूजा ने अब तक भारत के लिए 72 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें 58 विकेट और 332 रन उनके नाम हैं। महिला प्रीमियर लीग में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 16 मैच खेले, 7 विकेट लिए और 126 रन बनाए। उनकी वापसी आरसीबी की प्लेऑफ की संभावनाओं को और मजबूत करेगी।जिंतिमानी कलिता गुजरात जायंट्स में शामिलगुजरात जायंट्स ने तितास साधु की चोट के कारण जिंतिमानी कलिता को टीम में शामिल किया है। लेफ्ट-हैंडेड बल्लेबाज और राइट-आर्म मीडियम फास्ट गेंदबाज कलिता ने पहले मुंबई इंडियंस के लिए 13 डब्ल्यूपीएल मैच खेले हैं। इस साल उन्होंने जीजी के लिए 10 लाख रुपये की कीमत पर जगह बनाई है।प्लेऑफ की तैयारी में रोमांच बढ़ास्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने अब तक 5 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। अगला मुकाबला शनिवार को बीसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाएगा। पूजा वस्त्राकर की वापसी और जिंतिमानी कलिता का शामिल होना डब्ल्यूपीएल 2026 के रोमांच को और बढ़ा देगा।