मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान दौरे के लिए 17 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। चोट से जूझ रहे कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को इस दौरे से आराम दिया गया है, ताकि वे आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो सकें।ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले जाने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण चुना है। बिग बैश लीग (बीबीएल) में शानदार प्रदर्शन के दम पर पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज माहली बीर्डमैन और सिडनी सिक्सर्स के युवा ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन इससे पहले भारत दौरे के दौरान वे व्हाइट-बॉल स्क्वॉड का हिस्सा रह चुके हैं।ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ भी पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के दावेदार हैं। हाल के बिग बैश सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन को इसका इनाम मिला है। रेनशॉ ने पिछले दो बीबीएल सीजन में 604 रन बनाए हैं और उनका औसत 35.53 रहा है।जैक एडवर्ड्स इस समय सिडनी सिक्सर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने मौजूदा बिग बैश में 15 विकेट झटके हैं। वहीं 20 वर्षीय माहली बीर्डमैन ने अपने पहले फुल बीबीएल सीजन में 8 विकेट लेकर पर्थ स्कॉर्चर्स को शीर्ष पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।बीबीएल 15 के फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ी टूर्नामेंट खत्म होने के बाद पाकिस्तान में टीम से जुड़ेंगे।चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा,“यह सीरीज उन खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है जो चयन की दहलीज पर हैं। साथ ही कुछ युवा खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप ग्रुप के साथ अनुभव हासिल करने का अवसर मिलेगा।”पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीनों टी20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 29 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी को खेले जाएंगे। इस दौरे पर जाने वाले 17 में से 10 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं।ऑस्ट्रेलिया को भरोसा है कि जोश हेजलवुड (हैमस्ट्रिंग और एचिलीज चोट) और टिम डेविड (हैमस्ट्रिंग) टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत तक फिट हो जाएंगे। वहीं पैट कमिंस की पीठ की चोट से उबरने को लेकर टीम प्रबंधन धैर्य बरत रहा है और उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट के आखिरी चरण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप मैच श्रीलंका में खेलेगा, जबकि सुपर-8 में पहुंचने पर टीम भारत का रुख करेगी।पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम:मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, माहली बीर्डमैन, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, जैक एडवर्ड्स, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal