लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एक्सिस बैंक और गूगल ने मिलकर ‘गूगल पे फ्लेक्स एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है। यह एक यूपीआई-आधारित को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है, जिसे भारत की बदलती वित्तीय जरूरतों को सरल और बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रुपे नेटवर्क पर आधारित यह कार्ड क्रेडिट अनुभव को उतना ही सहज बनाने का लक्ष्य रखता है, जितना कि लोग रोज़ाना यूपीआई भुगतान करते हैं।
यह गूगल पे के सुरक्षित अनुभव और एक्सिस बैंक की विश्वसनीय बैंकिंग विशेषज्ञता का एक अनूठा संगम है। यह कार्ड ‘फ्लेक्स बाय गूगल पे’ के तहत पहली पेशकश है, जो गूगल का क्रेडिट को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक नया कदम है।
इस अवसर पर एक्सिस बैंक की प्रेसिडेंट और हेड (कार्ड्स, पेमेंट्स और वेल्थ मैनेजमेंट) अर्निका दीक्षित ने कहा कि वे गूगल के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल भुगतान अनुभव को फिर से परिभाषित करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि यूपीआई की लोकप्रियता को देखते हुए, डिजिटल-फर्स्ट उपभोक्ताओं के लिए यह क्रेडिट समाधान तैयार किया गया है। यूपीआई स्पेस में अपनी लीडरशिप का फायदा उठाते हुए, एक्सिस बैंक फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में अपनी विशेषज्ञता को गूगल पे की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ मिलाकर इंस्टेंट रिवॉर्ड्स, फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन और बहुत कुछ के साथ रोज़ाना के लेनदेन को आसान बना रहा है। गूगल पे एप में आसानी से इंटीग्रेटेड, यह कार्ड एक सुरक्षित, सुविधाजनक और फायदेमंद अनुभव देता है जो मॉडर्न भारतीय लाइफस्टाइल के लिए एकदम सही है।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal