Saturday , December 27 2025

बाल निकुंज : कार्यशाला में स्टूडेंट्स को मिला सफलता का प्रभावी मंत्र

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी के सभागार में “सक्सेस मंत्र कार्यशाला” का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लगभग 450 स्टूडेंट्स ने सहभागिता की।

मुख्य अतिथि पीईएस, एसएसए लखनऊ के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने स्टूडेंट्स को “उठो, जागो, आगे बढ़ो और लक्ष्य प्राप्त करो” का मंत्र देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे अगले 10 वर्षों में स्वयं को किस पद और स्थान पर देखना चाहते हैं। लक्ष्य तय कर, उसे पाने के लिए निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है।

डॉ. सिंह ने बोर्ड परीक्षा को पहला महत्वपूर्ण पड़ाव बताते हुए टाइम मैनेजमेंट पर विशेष जोर दिया। उन्होंने प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे की सेल्फ स्टडी, दो घंटे की पढ़ाई के बाद 15 मिनट का ब्रेक, ब्रेक के दौरान मन को तरोताजा रखने तथा नियमित रिवीजन की सलाह दी। गणित जैसे विषयों में कठिन प्रश्नों पर घबराने के बजाय, समय मिलने पर शिक्षक या सहपाठियों से चर्चा कर समाधान खोजने का सुझाव भी दिया।

कार्यशाला के दौरान स्टूडेंट्स ने अपनी जिज्ञासाएं भी रखीं। कक्षा 10 के दीपक द्वारा केमिस्ट्री के टॉपिक मिक्स होने की समस्या पर डॉ. सिंह ने लिखकर और बोलकर पढ़ने की विधि अपनाने की सलाह दी। वहीं कक्षा 12 की विभा पाल के प्रश्न पर उन्होंने परीक्षा काल में पर्याप्त और नियंत्रित नींद को आवश्यक बताया।

अंत में उन्होंने भगवद गीता के श्लोक “यत्र श्रीकृष्णः पार्थो धनुर्धरः…” का उल्लेख करते हुए गुरु-शिष्य परंपरा और सफलता के बीच संबंध को रेखांकित किया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला, वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।