- पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी, निबंध लेखन में पारुल अव्वल
- भाऊराव देवरस सेवा न्यास निबंध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सकारात्मक सोच, सदाचार, सही दिशा में निरंतर कार्य करने की प्रवृत्ति, बिना हारे-थके काम करने वाला व्यक्ति ही सफल व बड़ा बन पाता है। उक्त बातें भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ के तत्त्वावधान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बाँदा प्रभाग के उपवनाधिकारी अनुभव सिंह ने कही।
श्री सिंह दयानन्द इंटर कॉलेज में न्यास द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई के 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पोस्टर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

पुरस्कार वितरण से पूर्व न्यास ने अपने प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी बाजपेई जयंती के अवसर पर उनकी विभिन्न भाव-भंगिमाओं पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता एवं व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। उक्त दोनों प्रतियोगताओं में कुल 370 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. जे.पी. मिश्र ने कहा कि हमें संवाद करते रहना चाहिए। तनाव और दुःख का कारण हो तो भी उसके समाधान के लिए बातचीत करना चाहिए।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विजय कुमार कर्ण ने भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ द्वारा संचालित सभी प्रकल्पों का परिचय कराते हुए विद्यार्थियों को न्यास के सेवा कार्यों से प्रेरणा लेने हेतु आवाहन किया।
कार्यक्रम में भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में एस.एस.जे.डी. इंटर कॉलेज के कक्षा-7 की छात्रा शिवानी गौतम ने प्रथम, दयानंद इंटर कॉलेज के कक्षा-12B के छात्र कार्तिक ने द्वितीय व शिवगोपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूनम कनौजिया तथा शिवांगी गौतम को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में दयानंद इंटर कॉलेज की कक्षा-12B की पारुल रावत प्रथम, एस. एस. जे. डी. इंटर कॉलेज कक्षा-10 की निवेदिता मिश्रा द्वितीय, दयानंद इंटर कॉलेज कक्षा- 7 की विजय लक्ष्मी साहू तृतीय स्थान पर रही। वहीं विशाल गिरी, दयानंद इंटर कॉलेज कक्षा-7 के शिवम यादव को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal