Friday , December 26 2025

IET : SIH 2025 विजेता टीम TECHBASTICS सम्मानित, हुआ विशेष व्याख्यान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। IEEE स्टूडेंट ब्रांच, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) द्वारा हाइब्रिड मोड में एक विशेषज्ञ व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संकाय सदस्यों, शोधार्थियों, IEEE सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने सहभागिता की। यह आयोजन स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) 2025 में IEEE छात्र सदस्यों की उल्लेखनीय उपलब्धि का उत्सव मनाने का भी एक सशक्त मंच बना।

IEEE स्टूडेंट ब्रांच ने SIH 2025 के विजेता दल टीम TECHBASTICS को उनके नवोन्मेषी समाधान “AI-powered Palm Oil Tariff Impact Simulator” के लिए सम्मानित किया। टीम के सदस्य स्पर्श गुप्ता, सार्थक सचान, प्रांशु पांडेय, स्नेहा वर्मा, प्रियांशु दुबे और उत्कर्ष सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट तकनीकी कौशल, टीमवर्क तथा समस्या-समाधान क्षमता का प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। उनकी यह सफलता IET लखनऊ में IEEE द्वारा प्रोत्साहित नवाचार और व्यावहारिक अधिगम की सुदृढ़ संस्कृति को दर्शाती है।

विशेषज्ञ व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत डॉ. दिव्या शर्मा (सहायक प्राध्यापक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग, IET लखनऊ) ने “इंटरनेट ऑफ फ्लेक्सिबल थिंग्स: डिवाइसेज़ एंड चैलेंजेज़” विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया। जिसमें फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स, सक्षम बनाने वाली सामग्रियों तथा उभरते अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला गया। 

वहीं प्रो. नीलम श्रीवास्तव (प्रोफेसर, ECD, IET लखनऊ, वरिष्ठ IEEE सदस्य एवं ब्रांच काउंसलर) ने “Cyber Security in IIoT: Challenges and Opportunities” विषय पर संबोधन देते हुए औद्योगिक IoT प्रणालियों में सुरक्षा संबंधी चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित किया। दोनों सत्रों के पश्चात सहभागियों के साथ संवादात्मक चर्चा भी हुई।

वर्ष 2025 के दौरान IEEE स्टूडेंट ब्रांच, IET लखनऊ द्वारा कुल 27 गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। जिनमें तकनीकी कार्यक्रम, मानवीय पहल, IEEE वुमेन इन इंजीनियरिंग कार्यक्रम, विशेषज्ञ व्याख्यान तथा ग्रेजुएट टॉक सीरीज़ शामिल रहीं। यह सभी गतिविधियाँ व्यावसायिक उत्कृष्टता, नवाचार और सामाजिक प्रभाव के प्रति ब्रांच की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करती हैं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विशेषज्ञों के योगदान को सराहा गया तथा छात्र उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया।