Thursday , December 25 2025

बाल निकुंज : अंतर्शाखीय नृत्य प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने बिखेरा हुनर का रंग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के शिव सहाय जी सभागार में क्रिसमस एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को अंतर्शाखीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अजय कुमार खन्ना (जोनल हेड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ) तथा विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार सक्सेना (रीजनल हेड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ) ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेस की पांचों शाखाओं से कुल 42 नृत्य समूहों के लगभग 835 विद्यार्थियों ने भाग लिया। देशभक्ति एवं सांस्कृतिक गीतों पर आधारित प्रस्तुतियों के दौरान दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजती रही।

कक्षा 9-ए एवं केजी-2 वर्ग में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी शाखा ने “कारी कारी रैना जगी है” और “देवा श्री गणेशा” की शानदार प्रस्तुति से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं कक्षा 1 व 2 वर्ग में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग ने “ॐ नमो भगवती” एवं “दशावतार” की मनमोहक प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता की निर्णायक राखी जायसवाल रहीं, जिनके निष्पक्ष निर्णय की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला व भगवती भंडारी, उप-प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्ज, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।