लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। क्रिसमस के उत्सव को खास और यादगार बनाने के लिए फीनिक्स यूनाइटेड में इस वर्ष क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्निवल 20 से 25 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें शहरवासियों को खरीदारी, लाइव परफॉर्मेंस, बच्चों की क्रिएटिव एक्टिविटीज और पारिवारिक मनोरंजन का एक अनोखा अनुभव मिलेगा। मॉल को क्रिसमस थीम पर भव्य सजावट से सजाया जाएगा, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का माहौल नजर आएगा।
क्रिसमस कार्निवल के दौरान बच्चों के लिए डीआईवाई वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्रिसमस ट्री मेकिंग, सैंटा क्ले मॉडलिंग, सॉक्स मेकिंग और स्नोमैन मेकिंग जैसी ऐक्टिविटीज़ शामिल होंगी। 20 दिसंबर को अलादीन, मिरर मैन और टॉल मैन जैसे कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 21 दिसंबर को यूनीसाइक्लिस्ट परफॉर्मेंस और सैंटा मीट एंड ग्रीट का आयोजन होगा। 24 दिसंबर को क्लाउन और स्नोमैन मीट एंड ग्रीट बच्चों के लिए खास आकर्षण रहेगा, जबकि 25 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की क्रिसमस परेड और सैंटा मीट एंड ग्रीट के साथ कार्निवल का भव्य समापन किया जाएगा।

क्रिसमस कार्निवल के दौरान फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ में खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स भी रखे गए हैं। ₹5,999 या उससे अधिक की शॉपिंग पर ग्राहकों को निश्चित गिफ्ट वाउचर मिलने के साथ ड्रीम डेस्टिनेशन पर हॉलिडे पैकेज जीतने के लिए लकी ड्रॉ में शामिल होने का मौका मिलेगा। वहीं ₹9,999 या उससे अधिक की खरीदारी करने पर ग्राहकों को निश्चित गिफ्ट वाउचर के साथ जावा बाइक जीतने के लकी ड्रॉ में भाग लेने का मौक़ा मिलेगा, जिससे क्रिसमस की खुशियां और बढ़ जाएंगी।
इस अवसर पर फ़ीनिक्स मिल्स के रीटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) संजीव सरीन ने कहा, “फीनिक्स यूनाइटेड में हमारा फोकस हमेशा ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने पर रहता है। क्रिसमस कार्निवल के माध्यम से हम परिवारों के लिए मनोरंजन, बच्चों की गतिविधियों और आकर्षक शॉपिंग ऑफर्स को एक साथ लेकर आए हैं, ताकि लोग यहां आकर समय भी बिताएं और खरीदारी का आनंद भी लें। हमारा उद्देश्य है कि हर विज़िटर के लिए यह क्रिसमस एक सुखद और यादगार अनुभव बने।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal