Friday , December 19 2025

IVF : राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन (IVF) की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक का प्रथम चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय उपस्थित रहे।

 बैठक में संगठन को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं वैचारिक रूप से सशक्त बनाने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर एवं सार्थक चर्चा की गई। IVF के 11 सूत्रीय सामाजिक चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत विवाह में प्री-वेडिंग शूट पर रोक, शाकाहार को प्रोत्साहन, लिफाफा प्रथा समाप्त करने तथा भोजन की बर्बादी रोकने हेतु सामूहिक संकल्प जैसे विषयों पर विचार किया गया। 

इसके साथ ही युवा व्यापारियों को जोड़ने के लिए व्यापारी ऐप, महिला एवं युवा सशक्तिकरण, समाज की राजनीतिक भागीदारी, सदस्यता विस्तार एवं संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीतियों पर भी मंथन हुआ। बैठक में सरकारी स्तर पर व्यापारी दिवस एवं भामाशाह पुरस्कार आयोजित किए जाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया। यह बैठक संगठन की भावी दिशा तय करने वाली रही। आगामी चरणों में सभी विषयों को ठोस कार्ययोजना के रूप में लागू किए जाने पर निर्णय लिया जाएगा। 

लखनऊ उत्तर के विधायक एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. नीरज बोरा ने सभी आगन्तुकों का अभिवादन करते हुये कहा कि आज हम जिस भूमि पर प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर और शिखर पर लहराती धर्मध्वजा देख रहे हैं इसके पीछे हमारे पूर्वजों का संघर्ष अतुलनीय रहा है। जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से स्थापना पूजन हुआ और अभी हाल ही में जब धर्मध्वजा शिखर को समर्पित हुई तो भारत का प्रत्येक राम भक्त अपने हृदय में उत्पन्न आनंद को अपने अश्रुओं के माध्यम से व्यक्त करने पर विवश हो गया।

कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के पदाधिकारी श्याम जाजू (वरिष्ठ भाजपा नेता), जगदीश मित्तल, सुरेन्दर गुप्ता, बिपिन राम अग्र्रवाल, राजीव, परम डेरी, मिथिलेष अग्रवाल, ध्रुवदास अग्रवाल, डाॅ. नीरज बोरा, मानवती अग्रवाल, मीना गुप्ता, अजय गुप्ता, लेखराज महेश्वरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक अग्रवाल ने किया।