लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में मिशन शक्ति के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई के निर्देशन में बुधवार को महाविद्यालय की करियर काउंसलिंग समिति तथा इंस्टीट्यूशन इन्नोवेशन काउंसिल के तत्वाधान में करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में छात्राओं को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे नए-नए आविष्कारों के बारे में जानकारी दी। करियर काउंसलिंग समिति के प्रभारी डॉक्टर शरद कुमार वैश्य ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के स्वरूप, उसके विभिन्न प्रकार के मॉडल तथा वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा नित्य नए रोजगार सृजन की जानकारी दी। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, एलएलएम, एनएलपी इत्यादि की व्याख्या करते हुए जेनरेटिव एआई, एजेंटिक आई इत्यादि के बारे में जानकारी देते हुए इस विषय में स्किल डेवलपमेंट के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता डॉ. राहुल पटेल ने छात्राओं को एआई की दिशा में भविष्य में होने वाले परिवर्तनों एवं उन्नत किस्म के इंस्ट्रूमेंट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने छात्राओं को एआई से लैस स्मार्ट उपकरणों के विषय में जानकारी दी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal