Monday , December 8 2025

रामनगरी में होगी अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक 18 से 20 दिसंबर तक रामनगरी अयोध्या में होगी। गोमती नगर स्थित होटल ग्रांट लेक व्यू में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के लखनऊ आगमन पर भव्य स्वागत लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा, महामंत्री अजय गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष केडी अग्रवाल, युवा प्रदेश महामंत्री अनुराग साहू, महानगर युवा अध्यक्ष प्रियंक गुप्ता, महिला अध्यक्ष रूपाली गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर किया।

बैठक में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रस्ताविक राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक (2025) को लेकर विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

प्रदेश अध्यक्ष एवं लखनऊ उत्तर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी कार्यसमिति की बैठक का आयोजन श्री अयोध्या धाम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में देश विदेश से कार्यसमिति के सदस्यों का आगमन होगा।

बैठक में महामंत्री अजय गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष केडी अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हेमंत दयाल, युवा प्रदेश महामंत्री अनुराग साहू, महानगर युवा अध्यक्ष प्रियंक गुप्ता, महिला अध्यक्ष रूपाली गुप्ता, कंचन गुप्ता, राजू साहू, अभिनव गुप्ता, अभिषेक मित्तल, तन्मय अग्रवाल उपस्थित रहें।