Saturday , December 6 2025

राधासखी फाउंडेशन : दृष्टि सामाजिक संस्थान में दिखा सेवा और संवेदना का अनोखा संगम

  • गर्म कंबल, राशन और उपहार पाकर खिल उठे मासूम चेहरों पर मुस्कान
  • विशेष बच्चों संग मनाई खुशी, दिए गर्म कपड़े व आवश्यक सामग्री

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विशेष बच्चों को समाज का अभिन्न हिस्सा मानते हुए उनके आत्मविश्वास, स्वाभिमान और सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग देना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। इसी मानवीय संवेदना का भाव शनिवार को जानकीपुरम स्थित दृष्टि सामाजिक संस्थान में देखने को मिला, जहां रह रहे विशेष बच्चों के चेहरे तब खुशी से खिल उठे जब उन्हें गर्म कपड़े, चॉकलेट और तरह-तरह के उपहार भेंट किए गए। मासूम बच्चों की चमकती मुस्कान ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया।

राधासखी फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक सिंह, सीईओ डॉ. प्रीति और डॉ. नीरज सिंह के मार्गदर्शन में ऑटिज़्म, डाउन सिंड्रोम तथा मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। फाउंडेशन की टीम ने बच्चों के साथ समय बिताकर उनके उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाया।

सर्द मौसम को देखते हुए संस्थान को गर्म कंबल प्रदान किए गए, जिससे बच्चे ठंड से सुरक्षित रह सकें। इसके अतिरिक्त राशन और खाद्य सामग्री भी दी गई, ताकि बच्चों की पौष्टिक आहार और दैनिक जरूरतों की पूर्ति निर्बाध रूप से होती रहे। यह सहायता संस्थान के लिए दीर्घकालिक सहयोग साबित होगी।

राधासखी फाउंडेशन की इस पहल ने न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई, बल्कि समाज में सेवा, करुणा और समावेशी विकास की एक संवेदनशील मिसाल भी पेश की।