Thursday , November 20 2025

आइस मेक रेफ्रिजरेशन लिमिटेड ने एम. श्रीनिवास रेड्डी को नियुक्त किया CEO

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आइस मेक रेफ्रिजरेशन लिमिटेड ने एम. श्रीनिवास रेड्डी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 14 नवंबर 2025 से प्रभावी होगी।

श्री रेड्डी तीन दशकों से अधिक के व्यापक उद्योग अनुभव, मजबूत नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक दृष्टि और व्यवसायिक परिवर्तन को गति देने का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आइस मेक से जुड़े हैं। वे इंजीनियरिंग स्नातक हैं, एमबीए धारक हैं तथा लंदन बिज़नेस स्कूल, लंदन के सीनियर एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के पूर्व छात्र भी हैं। साथ ही, वे वर्ष 2024-25 के लिए CII महाराष्ट्र राज्य परिषद के निर्वाचित सदस्य भी रहे हैं।

आइस मेक से जुड़ने से पूर्व, श्री रेड्डी ब्लू स्टार में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट – कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी एवं बिजनेस डेवलपमेंट के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत थे। आइस मेक में, वे कंपनी की विकास गति को तेज करने, ग्राहक मूल्य को बेहतर बनाने और अगली रणनीतिक विस्तार यात्रा को दिशा देने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रकांत पी. पटेल ने कहा  “हम आइस मेक परिवार में एम. श्रीनिवास रेड्डी का हार्दिक स्वागत करते हैं। उनकी गहरी उद्योग विशेषज्ञता, रणनीतिक सोच और व्यवसायों को स्केल करने के सिद्ध अनुभव के चलते वे हमारे नेतृत्व दल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे। जैसे ही आइस मेक अपने विकास के अगले चरण में प्रवेश कर रहा है, उनका मार्गदर्शन हमारी विस्तार पहलों, उत्पाद नवाचार और ग्राहक एवं शेयरधारक मूल्य वृद्धि को नई गति देगा।”

एम. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, “आइस मेक जैसी तेजी से बढ़ती, नवाचार-प्रधान और ग्राहक-केंद्रित कंपनी से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। पिछले तीन दशकों में कंपनी ने विश्वास, गुणवत्ता और नवाचार की जो मजबूत नींव बनाई है, उसी पर आगे बढ़ते हुए मैं नेतृत्व टीम के साथ मिलकर बाज़ार उपस्थिति को सुदृढ़ करने, उत्पाद एवं समाधान पोर्टफोलियो का विस्तार करने और ग्राहकों एवं हितधारकों के लिए और अधिक मूल्य सृजन करने की दिशा में कार्य करूंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि आइस मेक को ऊर्जा-कुशल और सतत रेफ्रिजरेशन समाधानों के क्षेत्र में प्रमुख वैश्विक खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया जाए।”