Wednesday , November 12 2025

उत्तराखण्ड महोत्सव : डीयूडी, नाचेगा भारत संग झोड़ा ने मचाया धमाल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पं. गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन गोमा तट पर चल रहे उत्तराखण्ड महोत्सव के तीसरे दिन विभिन्न स्थानों से आये कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों के दलों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ से धमाल मचाया। ऐसा लग रहा था कि अनेक संस्कृतियों का संगम गोमती तट पर हो रहा हो। डीयूडी (डांस उत्तराखण्ड डांस), नाचेगा भारत, झोड़ा, वॉइस ऑफ उत्तराखंड प्रतियोगिताओं ने जबरदस्त कार्यक्रम प्रस्तुत किये और दर्शकों को बांधे रखा।

मुख्य अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देवेन्द्र पाल वर्मा का उत्तराखण्ड महापरिषद के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। श्री बद्री विशाल जी की आरती प्रतिदिन महोत्सव स्थल पर सायं छः बजे की जाती है। उपस्थित अपार जनसमूह भी भक्तिभाव से खड़े होकर भगवान आरती में शामिल होकर अपने आपको धन्य कर लेता है।

विगत वर्षों की भांति के0के0 अस्पताल द्वारा लगाए गए शिविर में निःशुल्क जांच, बीपी शुगर जांच तथा दवाओं का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। महापरिषद के निवेदन पर महोत्सव स्थल पर एक स्टाल सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती के बारे जानकारी देने तथा प्रोत्साहन के लिए लगाया गया है। महापरिषद ने सहयोग हेतु अपने प्रायोजकों-स्टेट बैक ऑफ इण्डिया, एनटीपीसी, एलआईसी, एसबीआई लाईफ तथा बट्टू लाल प्रयागनारायण ज्वैलर्स (रामनगर उत्तराखण्ड) का आभार व्यक्त किया।

दोपहर में हुए समूह गायन में 12 समूहों ने भाग लिया। समूह नृत्य में प्रथम-विवान एवं शिल्पी, द्वितीय मधु, शैलजा एवं देवेश्वरी तथा तृतीय सुमन एवं सारिका का ग्रुप रहा। यह प्रतियोगिता महिला शाखा की अध्यक्ष पुष्पा वैष्णव, सुनीता कनवाल तथा जज – रेवती भट्ट, लक्ष्मी जोशी की देख रेख में सम्पन्न हुई। छोलिया नृत्य उधांचल कला केन्द्र, अल्मोडा ने विविध करतबों से भीड़ का ध्यानाकर्षण किया। 

श्रेयासी पाण्डेय का ‘‘घर मोरे परदेसिया’’ एवं घूमर- नृत्य, सुमित सिंह का सूफी कथक, दिव्यांशी एवं रूद्राक्षी भट्ट का पहाड़ी मिक्स नृत्य, तृप्ति गुप्ता के नेतृत्व में फैट टू फिट (वूमेन फिटनेस एण्ड डांस अकादमी) की – भोला शम्भो, राधा कैसे ना जले, अई गिरिनन्दिनी तथा राधा साहू का पहाड़ी नृत्य आदि प्रस्तुतियो को दर्शकों ने खूब सराहा।

शाम को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से मुकेश कुमार के नेतृत्व आए अयोध्या के दल ने सुंदर फरवाही नृत्य से अपनी लोक कला से परिचय कराया और दर्शकों की तालियां बटोरी। वहीं शिवानी विहार हेमा बिष्ट के नेतृत्व में, बजरंग नगर कमला बिष्ट के नेतृत्व में तथा संस्कृति विभाग, देहरादून उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से आए दलोें की प्रस्तुतियों ने खूब वाहवाही बटोरी। 

झोड़ा प्रतियोगिता के 6 दलों की प्रस्तुति, कन्हैया नगर – राधा बोरा के नेतृत्व में, कुर्मान्चल नगर (प्रथम) नीलम जोशी के नेतृत्व में, कुर्मान्चल नगर (द्वितीय)- रेनू काण्डपाल के नेतृत्व में, आदिल नगर शोभा पटवाल के नेतृत्व में, संकल्प ग्रुप मंजू पाण्डेय के नेतृत्व में, सरोजनी नगर – मंजू नेगी के नेतृत्व में – अति सुन्दर प्रस्तुतियां देकर अगले राउंड में जगह बनाने की कोशिश की।