Tuesday , November 11 2025

बाल निकुंज : डे बोर्डिंग के टॉप-5 मेधावियों का हुआ सम्मान


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)।
 बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग शाखा के अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के कक्षा-के जी-ll से कक्षा-8 तक के टाप-5 मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया।

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद संगीता पाण्डेय (शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अलीगंज) ने सभी 45 मेधावियों को विशिष्ट पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

मेधावियों में कक्षा-1 के युग मिश्रा 98.22% अंक हासिल कर विद्यालय के टापर‌ बने। जबकि इसी कक्षा की अशिष्ठा ने 97.42% अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं रितिका शुक्ला ने 97% अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त कर‌ अपने माता-पिता का मान बढ़ाया। 

प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सभी मेधावियों को सफलता पर बधाई दी तथा उन्हें अपने पोजीशन को बनाए रखने व बड़ी सफलता को हासिल करने के लिए सतत परिश्रम व लगन पूर्वक प्रयत्न करते रहने की आवश्यकता बतायी।

इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, गर्ल्स विंग की प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, डे बोर्डिंग इंचार्ज पूर्णिमा सिंह, सभी शिक्षक व बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।