लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पॉलिसीबाज़ार की पीओएसपी शाखा पीबीपार्टनर्स ने उत्तर प्रदेश में अपने शानदार विकास और विस्तार की जानकारी दी। बढ़ती ग्राहक जागरूकता और तेजी से बढ़ते एजेंट नेटवर्क के साथ, उत्तर प्रदेश पीबीपार्टनर्स के लिए एक प्रमुख विकास स्तंभ बन गया है। इस कार्यक्रम में पीबीपार्टनर्स के नेशनल सेल्स हेड – हेल्थ इंश्योरेंस नीरज अधाना और यूपी व उत्तराखंड रीजनल हेड पंकज कुमार उपाध्याय मौजूद रहे।
उन्होंने कंपनी की क्षेत्रीय मौजूदगी बढ़ने, मजबूत व्यावसायिक वृद्धि और ऐसे नए इनोवेशन पर चर्चा की जो एजेंट पार्टनर्स और ग्राहकों दोनों को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पीबीपार्टनर्स के लिए एक प्रमुख हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट बन गया है। पीबीपार्टनर्स 225 पिन कोड्स में काम करता है और 1,000+ पार्टनर्स के साथ जुड़ा है, जो वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में पार्टनर बेस में 56% की बढ़ोतरी है। पूरे उत्तर प्रदेश में पीबीपार्टनर्स 1,815 पिन कोड्स में मौजूद है और 5,000+ पार्टनर्स के साथ काम कर रहा है। यह पार्टनर नेटवर्क में साल-दर-साल 143% की शानदार बढ़ोतरी को दर्शाता है। अब ब्रांड का लक्ष्य है अपने नेटवर्क को दोगुना से भी अधिक बढ़ाना और वित्त वर्ष 2025–26 तक 10,000 पार्टनर्स तक पहुंचना।
लखनऊ में, इंदिरा नगर, गोमती नगर, राजाजीपुरम, निरालानगर और विकास नगर जैसे इलाके प्रमुख विकास केंद्र बनकर उभरे हैं, जो बढ़ती ग्राहक जागरूकता और जुड़ाव को दिखाते हैं।

पीबीपार्टनर्स के नेशनल सेल्स हेड हेल्थ इंश्योरेंस नीरज अधाना ने बताया कि ये आंकड़े केवल बाजार के बढ़ने को ही नहीं दिखाते, बल्कि स्थानीय उद्यमियों को सशक्त बनाने और क्षेत्रीय बीमा सिस्टम को मजबूत करने में पीबीपार्टनर्स की पहलों की सफलता को भी दर्शाते हैं। बढ़ती जागरूकता से यूपी में पर्सनलाइज्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स की मांग बढ़ रही है।
नीरज अधाना ने कहा कि, “जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है, ग्राहक अपने इंश्योरेंस विकल्पों में अधिक समझदारी से निर्णय ले रहे हैं और सामान्य प्लान्स की बजाय पर्सनलाइज्ड और व्यापक समाधान पसंद कर रहे हैं। हमारे ग्राहक अब अनलिमिटेड रेस्टोरेशन, प्रीमियम लॉक, ओपीडी, पीईडी रिडक्शन और क्रिटिकल इलनेस जैसी सुविधाओं और राइडर्स की ज्यादा मांग कर रहे हैं। सुनिश्चित आय, आजीवन भरोसा — 10,000+ पीओएसपी पार्टनर्स गारंटीड रिन्यूअल कमीशन का फायदा ले रहे हैं।
पीबीपार्टनर्स के यूपी और उत्तराखंड रीजनल हेड पंकज कुमार उपाध्याय ने कहा, “हमारा गारंटीड रिन्यूअल प्रोग्राम बिल्कुल अनोखा है और यह हमारे एजेंट पार्टनर्स का समर्थन करने और लंबे समय तक भरोसा बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस प्रोग्राम के जरिए वे गारंटीड रिन्यूअल कमीशन कमाते हैं, जिसके साथ एक आधिकारिक प्रमाणपत्र भी मिलता है। पूरे भारत में 10,000+ एजेंट पार्टनर्स हर साल ये कमीशन प्राप्त करते रहते हैं, भले ही वे सक्रिय रूप से बेच रहे न हों।
विभिन्न पहलों के माध्यम से पीबीपार्टनर्स अपने एजेंट पार्टनर्स के लिए सफलता हासिल करना और पूरे भारत में ग्राहकों को बेहतर सेवा देना आसान बना रहा है। पीबीपी मित्रा – पार्टनर हेल्पलाइन एक विशेष टोल-फ्री नंबर (1800 120 800) है, जो पार्टनर्स की सवालों और जरूरतों को जल्दी और भरोसेमंद तरीके से हल करता है। अब तक 30,000+ सवाल हल किए जा चुके हैं और हर महीने 10,000+ मामलों को संभाला जाता है। इससे पीओएसपी पार्टनर्स को रोज़मर्रा के काम आसानी से करने में मदद मिलती है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal