लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लुलु मॉल, में कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में होने वाले सबसे सामान्य कैंसरों में से एक सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम को रोचक और सहभागिता-आधारित बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, गेम्स और गिफ्ट वितरण जैसे कई आकर्षक आयोजन किए गए।
इस अवसर पर प्रो. एम. एल. भट्ट (निदेशक, कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान), डॉ. सबुही कुरैशी (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग ऑन्कोलॉजी विभाग), प्रो. विजेन्द्र कुमार, डॉ. वरुण विजय तथा डॉ. सौम्या गुप्ता सहित संस्थान के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। इन सभी विशेषज्ञों ने उपस्थित लोगों से संवाद किया, उनके प्रश्नों के उत्तर दिए और नियमित स्क्रीनिंग तथा टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।
लुलु मॉल के रीजनल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा, “लुलु मॉल सदैव सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़ी गतिविधियों का समर्थन करता है। हम मानते हैं कि लुलु केवल एक शॉपिंग और रिटेल डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि समाज के प्रति योगदान देने वाला एक मंच भी है। यह जागरूकता कार्यक्रम हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal