Monday , November 10 2025

Lucknow University : भव्य प्रीमियर और पोस्टर लॉन्च के साथ किया ‘EUREKA 2026’ का आगाज

नवाचार, कला और उत्सव से सजी एक अविस्मरणीय शाम ने जगमगाया परिसर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय का परिसर सोमवार को उस वक्त रचनात्मकता, उत्साह और ऊर्जा से सराबोर रहा जब EUREKA 2026 का भव्य प्रीमियर एवं पोस्टर लॉन्च ए.पी. सेन ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। यह ऐतिहासिक आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ वीमेन एंड जेंडर स्टडीज़ द्वारा डेल्फ़ोस इवेंट्स के सहयोग से कुलपति प्रो. मानुका खन्ना के संरक्षण तथा संयोजक डॉ. मानीनी श्रीवास्तव के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

यह आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के पहले राज्य-स्तरीय बहुविषयक उत्सव EUREKA 2026 के औपचारिक शुभारंभ का प्रतीक बना। जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, उद्यमिता और संस्कृति का अद्भुत संगम है।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात् डीन (छात्र कल्याण) प्रो. वी.के. शर्मा, विशिष्ट अतिथियों और शिक्षकों ने प्रेरणादायक संबोधन दिए। इसके बाद बहुप्रतीक्षित EUREKA 2026 पोस्टर का अनावरण किया गया, जिसने सृजनशीलता, एकता और अनंत कल्पनाशक्ति का प्रतीक प्रस्तुत किया।

ऑडिटोरियम में ऊर्जा, कला और नवाचार का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। छात्रों की ऊर्जावान प्रस्तुतियाँ, प्रेरक वीडियो प्रदर्शन और आगामी सिनेमैटिक वेब सीरीज़ “EUREKA: The Unsung Tale” की विशेष झलक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह श्रृंखला डेल्फ़ोस प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित की जा रही है। पूरा माहौल उत्साह और प्रेरणा से भरा रहा। हर प्रस्तुति पर गूंजती तालियों ने छात्रों के समर्पण और रचनात्मकता को दर्शाया।

इस अवसर पर EUREKA 2026 के प्रमुख तनिष्क ने कहा, “आज की यह शाम केवल शुरुआत है। EUREKA कोई साधारण उत्सव नहीं, बल्कि एक ऐसा आंदोलन है जिसे उन छात्रों ने शुरू किया है जिन्होंने अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत की।”

वहीं EUREKA 2026 के छात्र संयोजक आशुतोष सिंह ने कहा, “आज का जोश और ऊर्जा इस बात का प्रमाण है कि यह उत्सव न केवल लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ने वाला है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में रचनात्मकता और सहयोग का नया मानक स्थापित करेगा।”

कार्यक्रम की सफलता में डॉ. मानीनी श्रीवास्तव का सशक्त नेतृत्व, उनकी रचनात्मक दृष्टि और टीम भावना विशेष रूप से सराहनीय रही। उनके मार्गदर्शन में EUREKA 2026 केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि नवाचार और संस्कृति का जीवंत प्रतीक बनकर उभरा है।