Sunday , November 9 2025

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने किया यूपीएमआरसी स्टॉल का अवलोकन

यूपीएमआरसी की उपलब्धियों ने यूएमआई 2025 में खींचा सबका ध्यान

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गुरुग्राम में 7 से 9 नवंबर तक आयोजित अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो 2025 में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) ने अपनी प्रभावशाली भागीदारी दर्ज कराई है।

सम्मेलन के दूसरे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यूपीएमआरसी स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर निदेशक/ रोलिंग स्टॉक एंड सिस्टम, नवीन कुमार ने उन्हें लखनऊ, कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं की उपलब्धियों और प्रगति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने यूपीएमआरसी के कुशल और समयबद्ध कार्यान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं ने शहरी परिवहन को नई दिशा दी है।

विदित हो कि अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो शहरी परिवहन के क्षेत्र में नवाचार, रणनीति और विकास पर विमर्श का एक प्रमुख मंच है, जिसमें शहरी नियोजन एवं परिवहन से जुड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेती हैं। कल केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मेलन का उद्घाटन करने के उपरांत यूपीएमआरसी स्टॉल का दौरा किया था।

सम्मेलन के दौरान उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने ‘टियर-2 और टियर-3 शहरों में गतिशीलता के विकल्प’ विषय पर आयोजित सत्र में मुख्य वक्ता के तौर पर हिस्सा लिया। सत्र में कानपुर, लखनऊ और आगरा जैसे शहरों में मेट्रो सेवाओं के माध्यम से शहरी परिवहन के परिदृश्य में आए सकारात्मक बदलावों पर विस्तार से चर्चा हुई।

यूपीएमआरसी स्टॉल पर दिखा नवाचार और तकनीक का समन्वय

यूएमआई एक्सपो में यूपीएमआरसी का स्टॉल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। यहां कानपुर, लखनऊ और आगरा मेट्रो ट्रेनों के आकर्षक मॉडल्स प्रदर्शित किए गए, जिनसे दर्शकों को यूपीएमआरसी की विश्वस्तरीय मेट्रो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, तकनीकी नवाचारों और यात्री सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही, स्टॉल पर कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति और मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी प्रयासों को भी प्रदर्शित किया गया।