लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी अयोध्या खेल जगत में भी चर्चित होगी। जहां बनकर तैयार हो चुके डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहली बार IPL की तर्ज पर ‘अयोध्या प्रीमियर लीग’ (APL) का आयोजन किया जाएगा। 9 नवंबर से शुरू होने वाले APL में उत्तर प्रदेश की 8 पवित्र नदियों के नाम पर बनी टीमें मैदान में उतरेंगी और उनके बीच जोरदार मुकाबला होगा। एपीएल में आठ टीमें भाग ले रही हैं और प्रत्येक टीम में लगभग 30 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस लीग़ का पहला मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या धाम में पहली बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में होने वाले अयोध्या प्रीमियर लीग के भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खास बात यह है कि नदियों के नाम पर टीमों का नाम रखा जाना हमारी संस्कृति और प्राकृतिक विरासत को दर्शाता है।
वहीं अयोध्या प्रीमियर लीग (एपीएल) आयोजन समिति एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान को अयोध्या प्रीमियर लीग (एपीएल) का उपाध्यक्ष घोषित किया है।

नवनियुक्त उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान ने बताया कि अयोध्या में नवनिर्मित बी आर आंबेडकर स्टेडियम में होने वाले इस लीग में सभी मैच 20 ओवर के होंगे। साथ ही लीग़ की सभी आठ टीमों के नाम उत्तर प्रदेश की 8 भिन्न भिन्न नदियों के नाम पर रखे गए हैं। जिसमें गोमती थंडर, गंगा वॉरियर्स, हिडेन टाइटंस, मनोरमा मार्बल्स, सरयू स्मेशर्स, यमुना सुपर किंग्स, चंबल चार्जर्स, बेतवा ब्लास्टर्स शामिल हैं। ज्ञानेंद्र पाण्डेय, अक्षदीप नाथ जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी भी इस लीग में जुड़े हैं।
शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या धाम में पहली बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में जिला क्रिकेट संघ की ओर से नौ नवंबर से टी 20 की तर्ज पर अयोध्या प्रीमियर लीग का ये जो आयोजन किया जा रहा है। ये हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस लीग का उद्देश्य, प्रदेश में उन युवाओं को एक प्लेटफार्म देना है जिन्हें अभी तक कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिला है। यह लीग उनकी प्रतिभा को निखारेगी।

अयोध्या प्रीमियर लीग के निदेशक बैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पीयूष सिंह चौहान को एपीएल का उपाध्यक्ष मनोनीत करना हमारे लिए खुशी की बात है। उनका असाधारण नेतृत्व, दूरदर्शी दृष्टिकोण और शिक्षा, युवा सशक्तिकरण और सामाजिक विकास के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए एपीएल आयोजन समिति द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। पीयूष सिंह चौहान कलारीपयट्टू एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष, अमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं। समिति का मानना है कि उनके नेतृत्व और समर्थन से लीग एक प्रमुख खेल आंदोलन का नेतृत्व करेगी जो युवा प्रतिभाओं को पोषित करेगी और खेल समुदाय को मजबूत करेगी।
उन्होंने बताया कि यह लीग डीडी स्पोर्ट्स, प्रसार भारती पर लाइव दिखाई जाएगी और सभी मैच दिन में होंगे। लगभग 250 खिलाड़ी इस लोग में प्रतिभाग कर रहे हैं। विजेता को ग्यारह लाख रुपए की धनराशि एवं ट्रॉफी मिलेगी जबकि उपविजेता को साढ़े पांच लाख की धनराशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्ञानेंद्र पाण्डेय का जुड़ना भी हमारे लिए काफी लाभदायक रहा है, एक मेंटर की तरह वो हम सबके साथ हैं। लखनऊ में एसआर इंस्टीट्यूट के ग्राउंड पर खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन को भी अंजाम देंगे। अयोध्या प्रीमियर लीग के भविष्य को आकार देने में सरकार और यूपीसीए की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal