Saturday , December 27 2025

देशप्रेम के माहौल में डूबे यूपी मेट्रो के परिसर, गूंजा वंदे मातरम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो परियोजनाओं के कार्यालयों और डिपो परिसरों में एक साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन से हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा गया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में राष्ट्रीय गीत की ऐतिहासिक भूमिका और उसकी प्रेरणा पर प्रकाश डाला।

वहीं यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने अपने संदेश में कहा, “वंदे मातरम” सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि यह देशभक्ति, एकता और भारतीय गौरव का प्रतीक है। यह गीत हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा रहा है और आज भी यह हर भारतीय के मन में देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना जगाता है।”

कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने देशभक्ति के उत्साह के साथ “वंदे मातरम” का सामूहिक गायन किया। यूपी मेट्रो के परिसर गर्व, एकता और देशभक्ति के माहौल से सराबोर रहे।

यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में “वंदे मातरम” की रचना के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। माना जाता है कि बंकिमचंद्र चटर्जी ने इस अमर गीत की रचना 7 नवम्बर 1875 को अक्षय नवमी के पावन अवसर पर की थी।