लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने अपना नया प्रमुख रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट “हेल्थ अल्फा” लॉन्च किया है। यह प्रॉडक्ट 50 से अधिक कवर विकल्पों और असीम लचीलापन के साथ तैयार किया गया है। “आपका स्वास्थ्य, आपका कवर, आपकी राह” (Your Health. Your Cover. Your Way) की सोच पर आधारित यह पॉलिसी ग्राहकों को उनकी जीवनशैली और स्वास्थ्य जरूरतों के अनुरूप व्यक्तिगत योजना बनाने की स्वतंत्रता देती है। यह लॉन्च कंपनी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसमें वह ग्राहकों को किफायती, अनुकूलित और आधुनिक स्वास्थ्य बीमा समाधान प्रदान करना चाहती है, ताकि मेडिकल और अस्पताल खर्चों का आर्थिक बोझ कम हो सके।
यह योजना 5 लाख रुपये से लेकर असीमित बीमित राशि तक के व्यापक बीमित राशि विकल्प प्रदान करती है। पॉलिसीधारक इसे अधिकतम पांच साल की लंबी अवधि के लिए ले सकते हैं। जिससे उन्हें मेडिकल महंगाई से सुरक्षा के साथ-साथ अवधि-आधारित छूट भी मिलती है। इसमें वयस्कों के लिए 18 वर्ष से ऊपर कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है, जबकि बच्चों के लिए यह 91 दिन से 25 वर्ष तक लागू है।
हेल्थ अल्फा की प्रमुख विशेषताएं
• 10 गुना तक संचयी बोनस: यदि पॉलिसी अवधि में कोई क्लेम नहीं किया जाता, तो यह ऐड-ऑन कवर सालाना अधिकतम 10 गुना बोनस प्रदान करता है।
• असीमित बीमित राशि: पॉलिसी का बेस सम इंश्योर्ड अनलिमिटेड होगा, यानी किसी भी राशि का दावा पॉलिसी की शर्तों के अनुसार भुगतान योग्य होगा।
• अनंत बीमित राशि: यह सुविधा एकल क्लेम के लिए बेस सम इंश्योर्ड से अधिक हॉस्पिटलाइजेशन खर्च को कवर करती है — इसे पॉलिसी के पूरे जीवनकाल में एक बार लिया जा सकता है।
• जिम और स्पोर्ट्स इंजरी कवर: यह इंडस्ट्री का पहला और एक्सक्लूसिव ऐड-ऑन है जो शौकिया खेल या फिटनेस गतिविधियों के दौरान लगी चोटों के लिए ओपीडी बेनिफिट देता है — जिसमें स्पेशलिस्ट कंसल्टेशन, डायग्नोस्टिक टेस्ट, दवाएं और फिजिकल थेरेपी शामिल हैं।
• पहले से योजना बनाएँ: यह ऐड-ऑन लाभ पॉलिसीधारक के नवविवाहित जीवनसाथी (35 वर्ष तक) या नवजात बच्चों (अधिकतम 2) के लिए वेटिंग पीरियड कंटिन्युइटी प्रदान करता है, बशर्ते उन्हें शादी या जन्म के 120 दिनों के भीतर जोड़ा जाए।
• वेलकम डिस्काउंट: यदि पॉलिसी कोटेशन जनरेशन के 5 दिनों के भीतर खरीदी जाती है तो ग्राहक को 5% “वेलकम डिस्काउंट” का लाभ मिलता है।
यह प्रॉडक्ट हॉस्पिटलाइजेशन के साथ-साथ प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन, डे केयर ट्रीटमेंट, आयुष ट्रीटमेंट, क्रिटिकल इलनेस, हॉस्पिटल डेली कैश, ग्लोबल कवर, पर्सनल एक्सीडेंट कवर जैसे कई महत्वपूर्ण लाभों को एक साथ लाता है। साथ ही नए कवर जैसे जिम और स्पोर्ट्स इंजरी कवर, एंडलेस सम इंश्योर्ड, और मॉडिफायर्स भी जोड़े गए हैं। सभी कवर वैकल्पिक (optional) हैं, जिससे ग्राहक अपने प्लान को पूरी तरह से DIY यानी “खुद के अनुसार बनाएं” दृष्टिकोण से तैयार कर सकते हैं।
इसमें ग्राहक हर बेनिफिट की लिमिट को एडजस्ट कर सकते हैं, अलग-अलग सब-लिमिट चुन सकते हैं और वेटिंग पीरियड में बदलाव कर सकते हैं। जिससे उन्हें अपने व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार पॉलिसी को पूरी तरह अनुकूलित करने की स्वतंत्रता मिलती है।