Saturday , October 4 2025

IIM लखनऊ ने SBI LIFE के आइडिएशनएक्स 2.0 के फाइनलिस्ट में बनाई जगह

  • भारत के शीर्ष बी-स्कूल्स की आठ टीमें करेंगी एसबीआई लाइफ के आइडिएशनएक्स 2.0 राष्ट्रीय खिताब के लिए मुकाबला

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने आइडिएशनएक्स 2.0 के फाइनलिस्ट की घोषणा की। गुरुग्राम स्थित मास्टर्स’ यूनियन स्कूल ऑफ बिज़नेस में आयोजित सेमी-फिनाले राउंड में जीत दर्ज कर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), लखनऊ की टीम ने प्रतिष्ठित ग्रैंड फिनाले में जगह बनाई।

सेमी-फिनाले में भारत के प्रमुख बी-स्कूल्स से आई 3,500+ एंट्रीज़ में से चुनी गई 40 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें कोलकाता, शिलांग, जमशेदपुर, भुवनेश्वर, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, कोझिकोड और विशाखापट्टनम जैसे शहरों के संस्थान शामिल थे। कड़े मल्टी-स्टेज मूल्यांकन के बाद शीर्ष 8 टीमें ग्रैंड फिनाले तक पहुँचीं।

IIM लखनऊ से आकाश भानसे, चैतन्य गुप्ता और प्राची दमानिया ने फाइनल आठ में अपनी जगह पक्की की। अन्य प्रतिभागी संस्थानों में दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज (DU) नई दिल्ली, IIFT नई दिल्ली, IMT गाज़ियाबाद, MDI गुरुग्राम, डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ IIT दिल्ली, IIT-BHU और मास्टर्स’ यूनियन स्कूल ऑफ बिज़नेस दिल्ली शामिल थे।

इस मौके पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से रवीन्द्र शर्मा (चीफ़ – ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस एवं CSR) और देबाशीश चटर्जी (ज़ोनल डायरेक्टर – नॉर्थ) सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उन्हें नवाचार की दिशा में सोचने और नए आइडियाज़ पेश करने के लिए प्रेरित किया।

सेमी-फिनाले पर टिप्पणी करते हुए रवीन्द्र शर्मा ने कहा, “आइडिएशनएक्स 2.0 का सेमी-फिनाले युवा भारत की उस क्षमता का प्रेरक प्रदर्शन है जो बीमा के भविष्य को लेकर एक नई सोच सामेन ला सकता है। छात्रों ने जिस रचनात्मकता और व्यवहारिक सोच का प्रदर्शन किया, वह युवाओं की परिवर्तनकारी शक्ति को दर्शाता है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में, हम मानते हैं कि व्यक्तियों को उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए स्वतंत्र करना चाहिए, साथ ही उनके प्रियजनों की ज़रूरतों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। आइडिएशनएक्स जैसी पहल इसी सोच को आगे बढ़ाती है। भारत में बीमा की पैठ अभी भी 4% से कम है, ऐसे में नवाचारी और स्केलेबल समाधान ज़रूरी हैं ताकि 2047 तक ‘Insurance for All’ का सपना पूरा किया जा सके। यहाँ दिखी युवाओं की ऊर्जा, डिजिटल-फर्स्ट सोच और प्रतिबद्धता हमें विश्वास दिलाती है कि हम मिलकर एक आर्थिक रूप से सुरक्षित और मज़बूत भारत का निर्माण करेंगे।”