Monday , September 29 2025

हिंदी विश्‍वविद्यालय : ‘एक दिन एक घंटा एक साथ’ कार्यक्रम 25 सितंबर को

कारला चौक से जूना पानी तक होगा श्रमदान

वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में 17 सितंबर से 02 अक्‍टूबर तक आयोजित स्‍वच्‍छोत्‍सव अभियान के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय की जयंती के अवसर पर गुरुवार, 25 सितंबर को प्रात: 08 बजे कारला चौक से जूना पानी चौक तक (आर्वी रोड) स्‍वच्‍छता एवं श्रमदान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘एक दिन एक घंटा एक साथ’ यह अभियान पूरे भारत में चलाया जाएगा। इस अभियान में विश्‍वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं राष्‍ट्रीय सेवा योजना के स्‍व्‍यंसेवक सहभागी होंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पिपरी (मेघे) के सरपंच एवं सदस्‍यगण भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील नोडल अधिकारी डॉ. बालाजी चिरडे ने की है।

स्‍वच्‍छोत्‍सव अभियान के अंतर्गत बुधवार को डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी भवन के दत्‍तोपंत ठेंगडी सभागार में कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आगामी 2 अक्‍टूबर तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत एक पेड मॉ के नाम, निबंध, घोषवाक्‍य, पोस्‍टर, रील्‍स, भाषण, नुक्‍कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। अभियान में विद्यापीठ स्‍वच्‍छता एवं सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता, काव्‍यपाठ, स्‍वास्‍थ्‍य जॉच शिविर, छात्रावासों की स्‍वच्‍छता एवं सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, सफाई कर्मचारियों तथा पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन में कार्य करने वाले नागरिकों का सत्‍कार तथा 2 अक्‍टूबर को खादी वस्‍त्रों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का भी आयोजन किया जाएगा।