वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छोत्सव अभियान के अंतर्गत मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज प्रवेश द्वार से पंजाब कालोनी से होते हुए गांधी हिल्स तक स्वच्छता रैली आयोजित की गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. बालाजी चिरडे ने हरी झेंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली में समिति के संयोजक डॉ. शिवसिंह बघेल, डॉ. अशोकनाथ त्रिपाठी, डॉ. हेमचंद्र ससाने, डॉ. रूपेश कुमार सिंह, डॉ. समरजीत यादव, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. अनिकेत अनिल आंबेकर, डॉ. कोमल कुमार परदेशी, डॉ. शिवाजी जोगदंड, डॉ. प्रीति खोडे, सुरक्षा अधिकारी सुधीर खरकाटे, जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे, मिथिलेश कुमार, हेमंत दुबे, दीपक खडसे, विकी लांडे आदि सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं विद्यार्थी शामिल हुए।

2 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत एक दिन एक घंटा एक साथ, एक पेड मॉ के नाम, कार्टून प्रतियोगिता, निबंध, घोषवाक्य, पोस्टर, रील्स, भाषण, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। अभियान में विद्यापीठ स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता, काव्यपाठ, स्वास्थ्य जॉच शिविर, छात्रावासों की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, सफाई कर्मचारियों तथा पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन में कार्य करने वाले नागरिकों का सत्कार तथा 2 अक्टूबर को खादी वस्त्रों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का भी आयोजन किया जाएगा।