लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की निदेशक वंदना सराफ को जीजेसी–जीजेएस द्वारा ज्वेलबज़ के सहयोग से प्रस्तुत वीमेन ऑफ विज़न अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान सीएनबीसी 18 कमोडिटीज की हेड मनीषा गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन महिलाओं को समर्पित है जो अपने नेतृत्व, इनोवेशन और समर्पण से ज्वेलरी उद्योग में असाधारण योगदान दे रही हैं। श्रीमती सराफ को उनके प्रेरणादायी कार्य, दूरदर्शिता और उद्योग को सशक्त बनाने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना गया है।
उनके नेतृत्व में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने गुणवत्ता, विश्वसनीयता और उत्कृष्टता की नई पहचान बनाई है। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान की सराहना है बल्कि पूरे उद्योग में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को भी रेखांकित करता है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal