Friday , September 19 2025

फिल्म ‘एक चतुर नार’ के स्टारकास्ट ने लखनऊ मेट्रो पर बने फिल्म एल्बम को किया लांच

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हाल ही में बड़े पर्दे पर आई ड्रामा फिल्म ‘एक चतुर नार’ के स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। UPMRC की ओर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में फिल्म की टीम ने लखनऊ मेट्रो पर बने एक विशेष फिल्म एल्बम का लोकार्पण किया। जिसमें चयनित शूटिंग स्थलों और मेट्रो स्टेशनों को विशेष रूप से दर्शाया गया है। साथ ही लखनऊ मेट्रो की सुविधाओं की भी जमकर सराहना की गई।

यह कार्यक्रम अभिनेत्री दिव्या खोसला, वरिष्ठ अभिनेता अनिल रस्तोगी, निर्देशक उमेश शुक्ला और निर्माता आशीष वाघ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। फिल्म ‘एक चतुर नार’ के कलाकारों ने मीडिया से भी मुलाकात की और फिल्म के बारे में खुलकर चर्चा की।

फिल्म में दिव्या खोसला ने लखनऊ मेट्रो में एक स्टेशन कंट्रोलर की भूमिका निभाई है और इसके कई दृश्य हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर फिल्माए गए हैं। दिव्या खोसला ने बताया कि शूटिंग के दौरान जब भी वक्त मिलता था तो वह मेट्रो के कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्यों से भी रूबरू होती थीं।

इस दौरान दिव्या खोसला और उमेश शुक्ला ने अपनी रचनात्मक यात्रा, लखनऊ में फिल्मांकन के दौरान के अनुभवों और ‘एक चतुर नार’ के पीछे की प्रेरणा पर चर्चा की। दोनों ने हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर दैनिक यात्रियों से बातचीत की, प्रशंसकों को आश्चर्यचकित किया और प्रचार गतिविधियों में एक जीवंत, स्थानीय स्पर्श जोड़ा।

फिल्म की टीम ने बताया कि यह फिल्म मुख्य रूप से लखनऊ में फिल्माई गई है और लखनऊ मेट्रो ने कहानी को और अधिक जीवंत बनाया है। इससे न केवल लखनऊ की संस्कृति और विरासत को बढ़ावा मिला है बल्कि मेट्रो को एक आधुनिक और आइकॉनिक फिल्म शूटिंग स्थल के रूप में भी स्थापित किया है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, “हमें गर्व है कि लखनऊ मेट्रो एक बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी है। अब मेट्रो केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि फिल्मकारों के लिए एक शूट-फ्रेंडली लोकेशन भी बन चुकी है।”

निर्देशक उमेश शुक्ला ने कहा, “मैंने देशभर की मेट्रो में यात्रा की है, लेकिन लखनऊ मेट्रो अपनी सफाई और आरामदेह अनुभव के कारण सबसे अलग है। यहां शूटिंग करना एक यादगार अनुभव रहा। लखनऊ मेट्रो भारत की सबसे साफ-सुथरी और यात्रियों के लिए अनुकूल मेट्रो प्रणालियों में से एक है।”

टी-सीरीज़ प्रस्तुत करती है ‘ए मेरी गो राउंड स्टूडियोज़ प्रोडक्शन’, जिसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। जिसका निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने किया है। दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अभिनीत ‘एक चतुर नार’ अब सिनेमाघरों में है।