लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केंद्रीय रक्षामंत्री एवं लखनऊ के राजनाथ सिंह की प्रेरणा से 16 और 17 सितंबर को कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले “कौशल महोत्सव- लखनऊ 2025” के तीसरे संस्करण की घोषणा आज कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा की गई। इस आयोजन में केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इस वर्ष कौशल महोत्सव में 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है, जो 20 से अधिक सेक्टरों में अवसर प्रदान करेंगी। जिनमें ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स,लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग- वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई), स्वास्थ्य सेवा, एयरोस्पेस और ग्रीन जॉब्स शामिल हैं। राष्ट्रीय स्तर पर 35,000 से अधिक अवसर पहचाने गए हैं, जिनमें से केवल लखनऊ के लिए 10,000 से अधिक नौकरियां और अपरेंटिसशिप हैं। इस आयोजन में विशेष रूप से अपरेंटिसशिप पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जहां आईटीआई पास, डिप्लोमा धारक और ग्रेजुएट के लिए 6,900 से अधिक पद उपलब्ध हैं।
कई प्रमुख रक्षाक्षेत्र की केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसयू) इस आयोजन में भाग लेंगी। जिनमें बीएचईएल, बीईएल, एचएएल, बीईएमएल, कंट्रोलर जनरल ऑफ़ डिफेंस अकाउंट्स, हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, मज़गाँव डॉक शिपयार्ड बिल्डर्स शामिल हैं। इससे उद्योग जगत के साथ मजबूत जुड़ाव सुनिश्चित होगा और कार्यक्रमके दौराम बड़े पैमाने पर भर्ती के अवसर उपलब्ध होंगे।
लखनऊ कौशल महोत्सव 2025 युवाओं के लिए कई विशेष आकर्षण लेकर आ रहा है। इसमें डिजिटल स्किलिंग और अपरेंटिसशिप के अवसर, विभिन्न करियर और स्किल कोर्स की पूरी जानकारी तथा इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, इंटरैक्टिव स्किल जोन प्रदर्शनी भी होगी, जहां प्रतिभागी नई तकनीकों का अनुभव कर सकेंगे और भविष्य के उन्नत करियर अवसरों के बारे में जान पाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा, “लखनऊ में कौशल महोत्सव का तीसरा संस्करण मंत्रालय की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो युवाओं के लिए कौशल और अवसरों को जोड़ कर सार्थक मार्ग प्रशस्त करने में लगी है। यह उत्तर प्रदेश के युवा कार्यबल को सम्मान, आकांक्षा और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता से सशक्त बनाने की एक प्रेरक पहल है। जैसे हम विकसित भारत@2047 के विजन की ओर बढ़ रहे हैं, हमारा मिशन है कि हर युवा को सीखने, कमाने और उभरने का अवसर मिले। कौशल से रोजगार तक, स्थानीय गौरव से वैश्विक अवसर तक, कौशल महोत्सव भविष्य के भारत को आकार दे रहा है।”

नीरज सिंह ने कहा, “इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर, लखनऊ में आयोजित कौशल महोत्सव 2025 में युवाओं को 7,500 से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन सेवा पखवाड़ा उत्सव के अंतर्गत हमारी ओर से योगदान है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को समर्पित है।”
इस अवसर पर कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के संयुक्च सचिव श्री शैल मालगे ने कहा, “कौशल महोत्सव, लखनऊ 2025 केवल एक रोजगार मेला नहीं है, यह एक ऐसा मंच है जहाँ कौशल अवसरों से जुड़ते हैं और आकांक्षाएँ उद्योग से जुड़ती हैं। 100 से अधिक कंपनियों, 10,000 से ज्यादा नौकरियों और अपरेंटिसशिप अवसरों के साथ और भविष्य के तैयार करियर पर विशेष ध्यान के साथ, हम युवाओं को न केवल आज के कार्यबल के लिए बल्कि आने वाली अर्थव्यवस्था के लिए भी तैयार कर रहे हैं। ये अवसर कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्रों से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक हर स्तर के उम्मीदवारों के लिए बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने नेशनल अपरेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत 2018-19 से अब तक 3.21 लाख से अधिक युवाओं को अपरेंटिसशिप प्रदान करके उल्लेखनीय प्रगति की है और यह महोत्सव उसी गति को और आगे बढ़ाता है। हमारा साझा मिशन स्पष्ट है: 2047 तक भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाना।”

कौशल महोत्सव में उपलब्ध अवसर समावेशी और व्यापक होंगे, जो कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्रों से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त होंगे। यहां उपलब्ध सैलरी पैकेज 13,000 से 20,000 प्रति माह के बीच होंगे। जबकि कई अवसर 20,000 से 25,000 या उससे अधिक के पैकेज के साथ भी उपलब्ध होंगे। इससे उम्मीदवार अपनी कौशल क्षमता और आकांक्षाओं के अनुरूप अवसरों का चयन कर सकेंगे।
भविष्य की नौकरियों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से, कौशल महोत्सव में स्पेशल इंटरएक्टिव ज़ोन भी स्थापित किए जाएंगे। जहां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डेटा एनालिटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और साइबर सिक्योरिटी जैसे उभरते करियर क्षेत्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इंडिया स्किल्स 2025 के लिए पंजीकरण की शुरुआत लखनऊ से की जाएगी। जिससे युवा प्रतिभाओं को विश्व प्रसिद्ध वर्ल्ड स्किल्स इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।
उत्तर प्रदेश ने केंद्र-राज्य साझेदारी के मजबूत मॉडल के माध्यम से भारत के स्किलिंग ईकोसिस्टम में एक अग्रणी राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वर्ष 2018-19 से अगस्त 2025 के बीच राज्य के 3.21लाख से अधिक युवाओं को अपरेंटिसशिप के अवसरों का लाभ मिला है। जिसमें केवल वर्तमान वित्तीय वर्ष में 41,940 से अधिक अपरेंटिस नियुक्त किए गए हैं। अब तक करीब 6,979 प्रतिष्ठान इस पहल में भाग ले चुके हैं, जिनमें ऑटोमोटिव, बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएंऔर बीमा), इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर जैसे सेक्टर प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
यह महोत्सव स्थानीय कौशल और स्थानीय उद्योगों के बीच संबंध को सुदृढ़ करते हुए इस सकारात्मक गति को और आगे बढ़ाएगा। यह आयोजन राज्य की प्राथमिकताओं के अनुरूप होगा, जैसे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी), लेदर, टेक्सटाइल और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग जैसे एमएसएमई क्लस्टर तथा सेमीकंडक्टर्स, एयरोस्पेस और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग हब्स में हो रहे नए निवेश।
डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स, कानपुर जैसी पहलों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के युवाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे राज्य को दक्ष प्रतिभा के लिए एक अग्रणी गंतव्य के रूप में स्थापित किया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से कौशल महोत्सव रोज़गार के अवसरों के लिए एक सशक्त मॉडल के रूप में उभरा है। इसे एक राष्ट्रीय मंच के रूप में विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रमुख नियोक्ताओं से जोड़ना, अपरेंटिसशिप के अवसर बढ़ाना और नए युग के सेक्टरों में उभरते करियर को प्रदर्शित करना है।
यह महोत्सव केवल एक रोज़गार मेले तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कौशल, आकांक्षाओं और अवसरों का उत्सव है, जो सीधे तौर परविकसित भारत @2047 की परिकल्पना को साकार करने में योगदान देता है। प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान आनंद द्विवेदी (अध्यक्ष, भाजपा, लखनऊ महानगर) दिवाकर त्रिपाठी (केंद्रीय रक्षा मंत्री के सलाहकार), राजेश स्वैका (मुख्य वित्त अधिकारी, एनएसडीसी), ब्रिगेडियर विकास बत्रा (अतिरिक्त महानिदेशक, डी आर ज़ेड-सेंट्रल, लखनऊ) तथा विवेक शर्मा (उप महाप्रबंधक, एनएसडीसी) उपस्थित रहे।
कौशल महोत्सव –लखनऊ 2025 युवा सशक्तिकरण के प्रति कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह महोत्सव युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदान करने, अपरेंटिसशिप को मजबूत करने,और भारत के कार्यबल को भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दो दिवसीय इस आयोजन के माध्यम से हजारों प्रतिभागियों को नियोक्ताओं से सीधे जोड़ा जाएगा उन्हें भविष्य के करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा और स्थानीय कौशल व उद्यमों को राष्ट्रीय मंच प्रदान किया जाएगा।