Thursday , September 11 2025

Fastrack : लांच की एआई-पावर्ड स्मार्टवॉच फास्ट्रैक MYND

  • मार्केट में पहली बार पेश किए गए इनोवेशन्स- इन्फाइनाईट एआई वॉचफेसेज़, एआई सर्च एवं वॉइस कमांड
  • MYND एआई-सेवी उपभोक्ताओं के लिए काम, खेल और स्वास्थ्य को देगी नया आयाम

बैंगलोर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के अग्रणी यूथ स्मार्टवॉच ब्राण्ड फास्ट्रैक ने एआई-पावर्ड स्मार्टवॉच फास्ट्रैक MYND के लॉन्च की घोषणा की है। जिसे खासतौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एआई के साथ सहज महसूस करते हैं। ऐसे समय में जब एआई ग्लोबल वियरेबल मार्केट को नया आयाम दे रहा है, MYND अपने फीचर्स जैसे एआई-इनेबल्ड पर्सनलाइज़ेशन, कॉन्टेस्टुअल रिमाइंडर्स और यूज़र के व्यक्तित्व, मूड एवं कल्पना के अनुरूप इन्फाइनाईट वॉचफेसेज़  के साथ भारतीय युवाओं के लिए यह इनोवेशन लेकर आई है। 

फास्ट्रैक ने आधुनिक एआई और संपूर्ण हेल्थ एंड फिटनैस सुइट तथा नेक्स्ट-जेन, आधुनिक डिज़ाइन एवं स्मार्ट फंक्शनेलिटी के साथ फैशन-टेक स्पेस में अपनी अग्रणी स्थिति की पुष्टि की है।

पावर और डिज़ाइन का संयोजनः मुख्य फीचर्स

4.9 सेंटीमीटर कर्व्ड अमोल्ड डिस्प्लेः ऐज-टू-ऐज क्लेरिटी के लिए

एआई-पावर्ड वॉचफेसेज़ः वॉचफेसेज़ जो यूज़र के मूड और कल्पना की अभिव्यक्ति करते हैं

वॉइस असिस्टेन्ट- रिमाइंडर्स एवं तुरंत जवाब के लिए वॉइस- इनेबल्ड असिस्टेन्स

संपूर्ण हेल्थ एंड फिटनैस सुइटः हार्ट रेट, एसपीओे2, नींद की टै्रकिंग, महिलाओं के सायकल की टै्रकिंग और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स

फास्ट- यूएसबी-सी चार्जिंगः आप अपने फोन के ज़रिए भी इसकी बैटरी को तुरंत टॉप-अप कर सकते हैं, जिससे आपको कुछ घण्टे की अतिरिक्त बैटरी लाईफ मिल जाएगी।

10 मिनट चार्ज करने के बाद बैटरी चलेगी पूरे 1 दिनः ऐसे में यह सप्ताह के व्यस्त दिनों और सप्ताहान्त पर एडवेंचर्स के दौरान आपके खूब काम आने वाली है।

आईपी68 वॉटर एवं डस्ट रेज़िस्टेन्टः इस वॉच के साथ आप निश्चिंत होकर पानी एवं आउटडोर एडवेंचर्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं, पसीना बहने पर इसके खराब होने की चिंता भी नहीं सताएगी।

एंड्रोइड और आईओएस कम्पेटिबिलिटीः आप चाहे कोई भी ओएस इस्तेमाल कर रहे हैं, यह आपकी दुनिया के साथ आसानी से सिंक हो जाएगी।

बोल्ड- युवाओं का पसंदीदा डिज़ाइन, ड्यूल टोन स्टै्रप और ट्रैंडी कलर्स के साथः जो हर मूड और हर स्टाइल के साथ मैच करेगा।

MYND उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो हमेशा तेज़ी से आगे बढ़ते रहते हैं और एक लय में सब कुछ कर जाते हैं। इसका हर एलीमेंट आधुनिक डिज़ाइन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, फिर चाहे स्लीक और आधुनिक लुक हो या युवाओं की सक्रिय एवं स्टाइलिश जीवनशैली के अनुसार सहज कंट्रोल। इसके एआई- फीचर्स वैलनैस को आसान बनाते हैं, उत्पादकता बढ़ाते हैं और यूज़र को अपनी अभिव्यक्ति में सक्षम बनाते हैं। यह सिर्फ डिवाइस नहीं बल्कि ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आपकी जीवनशैली को जीवंत कर देती है।

सिनिवासन के (चीफ़ सेल्स एण्ड मार्केटिंग ऑफिसर, वियरेबल डिविज़न) ने कहा, “हम उपभोक्ताओं की तेज़ी से बदलती पसंद और ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए टेक डोमेन में नए विकास कर रहे हैं और स्मार्टवॉचेज़ के लिए नए इनोवेशन ला रहे हैं। हमारी नई फास्ट्रैक स्मार्टवॉच MYND इन दोनों पहलुओं का संयोजन है। हमारे आज के दौर के उपभोक्ता एआई के साथ सहज महसूस करते हैं और अपने काम, खेल एवं स्वास्थ्य के लिए असंख्य संभावनाएं एक्स्प्लोर करना चाहते हैं। ढेरों एआई फीचर्स से युक्त फास्ट्रैक MYND एक शानदार डिवाइस है जो अपनी अभिव्यक्ति के लिए असंख्य संभावनाएं देती हैं और कई कामों को सरल बना देती है। हम यह देखने के लिए उत्सुक है कि किस तरह हमारे उपभोक्ता अपनी MYND स्मार्टवॉच का इस्तेमाल अपने अनूठे अंदाज़ में करते हैं। MYND टाइटन के वॉचेज़ एण्ड वियरेबल्स डिविज़न में स्मार्ट वियरेबल्स टीम की एक और नई यात्रा की शुरूआत है।”

फास्ट्रैक इंटेलीजेन्ट एआई फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच सेगमेन्ट में बदलाव ला रहा है, जो आसानी ने आपकी जीवनशैली के हर पहलु के अनुसार ढल जाते हैं। तो MYND के साथ स्मार्ट जीवनशैली के भविष्य में कदम रखने के लिए तैयार हो जाएं, जो आपकी रचनात्मकता, स्व-अभिव्यक्ति एवं वैलनैस को नया आयाम देगी। फास्ट्रैक MYND मात्र रु 3999 की कीमत पर फास्ट्रैक के स्टोर्स, टाइटन वर्ल्ड आउटलेट्स, अग्रणी वॉच एवं मोबाइल फोन डीलरों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स एवं www.fastrack.in पर उपलब्ध है।