Monday , October 27 2025

नए 4 वी टॉप-एंड वेरिएन्ट्स के लांच संग मनाया TVS अपाचे के 20 सालों का जश्न

बैंगलुरू (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्वस्तरीय ऑटोनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकल, टीवीएस अपाचे के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इसके दमदार लिमिटेड-एडिशन वेरिएन्ट्स- टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, 180, 200 और टीवीएस अपाचे आरआर310 एवं आरटीआर 310 लॉन्च किए हैं। कंपनी ने आरटीआर 160 4 वी और आरटीआर 200 4वी के नए टॉप-ऑफ-द लाईन ट्रिम्स के साथ स्पोर्ट्स मोटरसाइकलों के लिए बेंचमार्क को ऊपर उठा दिया है। 

यह लिमिटेड एडीशन रेंज अनूठे ब्लैक-शैंपेन- गोल्ड कलर, ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स और यूएसबी चार्जर सहित आकर्षक फीचर्स के साथ आती है, जो इन्हें सही मायनों में कलेक्टर्स पीसेज़ बनाते हैं।

नए 4 वी वेरिएन्ट्स, मौजूदा टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और 200 लाईन-अप के टॉप पर हैं, जिनमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। जैसे एलईडी डीआरएल से युक्त आधुनिक क्लास-डी प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, वाइब्रेन्ट ऑल-एलईडी लाइटिंग, 5 इंच कनेक्टेड टीएफटी क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, बोल्ड नए कलर्स और डायनामिक ग्राफिक्स। ये सभी अपग्रेड्स सुनिश्चित करते हैं कि टीवीएस अपाचे के राइडर आधुनिक सुरक्षा, कनेक्टिविटी एवं परर्फोमेन्स का लुत्फ़ उठा सकें, जिसने ब्राण्ड को दुनिया के 80 देशों में 6.5 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं की पहली पसंद बना दिया है। 

परफोर्मेन्स मोटरसाइक्लिंग में टीवीएस अपाचे के 2 दशकों के प्रभुत्व पर बात करते हुए के एन राधाकृष्णन, (डायरेक्टर एवं सीईओ, टीवीएस मोटर कंपनी) ने कहा, ‘‘हम दुनिया में टीवीएस अपाचे की 6.5 मिलियन की मजबूत कम्युनिटी के प्रति आभारी हैं जिनके अटूट भरोसे और जुनून ने पिछले दो दशकों के दौरान हमारी यात्रा को आयाम दिया है। परफोर्मेन्स एवं एड्रिनलिन के प्रति उनका लगाव ही है जिसकी वजह से टीवीएस अपाचे दुनिया भर में सबसे तेज़ी से विकसित होते स्पोर्ट्स मोटरसाइकल ब्राण्ड्स में से एक बन गई है। इस उपलब्धि का श्रेय टीवीएसएम परिवार के हर सदस्य- हमारे इंजीनियरों, डिज़ाइनरों, फैक्टरी टीम, डीलरों, आपूर्तिकर्ताओं एवं साझेदारों को जाता है। जिन्होंने हर दिन इनोवेशन की सीमाओं को पार किया है। आने वाले समय में भी हम नए सेगमेन्ट्स में प्रवेश, नए बाज़ारों में विस्तार तथा राइडरों की नई पीढ़ी को प्रेरित करने वाली कम्युनिटीज़ के निर्माण द्वारा अपाचे की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए निंरतर प्रतिबद्ध रहेंगे।

टीवीएस अपाचे के राइडर मोटरसाइक्लिंग के रोमांच और जुनून को आगे बढ़ाते हैं। 2005 में अपनी शुरूआत के बाद से टीवीएस अपाचे ने भारत के प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेन्ट में नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं तथा अपने सिगनेचर ‘टै्रक-टू-रोड’ दृष्टिकोण के साथ, रेड-ब्रेड टेक्नोलॉजीज़ को टीवीएस रेसिंग से सीधे रोज़मर्रा के राइडरों तक पहुंचाया है। 

20 साल के सेलेब्रेटरी एडीशन के नए फीचर्स

• एक्सक्लुज़िव ब्लैक एवं शैंपेन गोल्ड एनीवर्सरी लाइवरी, खास 20-ईयर लोगो के साथ

• टीवीएस अपाचे मॉडलों में पहली बार यूएसबी चार्जर

• ड्यूल टोन ब्लैक एवं गोल्ड एलॉय व्हील्स (अपाचे आरटीआर 160 से 200 4वी)

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और अपाचे आरटीआर 200 4वी में नए वेरिएन्ट्स 

एलईडी डीआरएल से युक्त नया क्लास-डी प्रोजेक्टर हैडलैम्प, जो बाइक को पूरी तरह से एलईडी से युक्त बनाता है।

• 5 इंच टीएफटी क्लस्टर, ब्लूटुथ कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्ट के साथ 

• ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

• असिस्ट एंड स्लिपर क्लच

• शानदार नए कलर्स 

रेसिंग रैड, मरीन ब्लू, मैट ब्लैक (160 4वी)

मैट ब्लैक, ग्रेनाइट ग्रे (200 4वी)

इस उपलब्धि पर बात करते हुए विमल सुंबली (हैड बिज़नेस-प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी) ने कहा, ‘‘दो दशकों से टीवीएस अपाचे परफोर्मेन्स एवं इनोवेशन में अग्रणी रही है, इस उपलब्धि का श्रेय हर राइडर को जाता है, जो इस यात्रा का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। 20 साल की इस विरासत के उपलक्ष्य में हम लिमिटेड एनीवर्सीरी एडीशन लेकर आए हैं जिसमें टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के नए टॉप-एंड वेरिएंट्स शामिल हैं। जिन्हें मोटरसाइक्लिस्ट्स की नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह उपलब्धि पूरी टीवीएस अपाचे परिवार के लिए जश्न का अवसर है- एक विश्वस्तरीय कम्युनिटी जो जुनून, परफोर्मेन्स एवं कभी न रूकने वाले राइडिंग के उत्साह के साथ एकजुट है।’ 

टीवीएस अपाचे हमारे रेसिंग के डीएनए से प्रेरित है- जहां चार दशकों से ट्रैक पर हासिल की गई जीत हर मशीन को पावर देती है। इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में जीत से लेकर भारतीय मोटरस्पोर्ट्स में नए बेंचमार्क स्थापित करने तक टीवीएस अपाचे उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है, जो परफोर्मेन्स को सबसे ज़्यादा महत्व देते हैं। पिछले दो दशकों के दौरान टीवीएस अपाचे ने आधुनिक रेसिंग टेक्नोलॉजी, बोल्ड लुक, राइडर के अनुकूल इनोवेशन्स के साथ 6.5 मिलियन से अधिक राइडरों को एकजुट किया है- तथा स्पीड, जुनून एवं प्रगति के आइकन के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बना लिया है।   

कीमत

नए टीवीएस अपाचे टॉप-एंड 4 वी वेरिएन्ट्स और 20 ईयर-सेलेब्रेटरी एडीशन मोटरसाइकलों को आकर्षक कीमतों पर लॉन्च किया गया है। बुकिंग्स अब खुल चुकी हैं।

टीवीएस अपाचे आरटीआर लाइनअप, नए फीचर्स के साथ हुई और भी बेहतरीन

डिज़ाइन की उत्कृष्टताः प्रीमियम स्आइलिंग के साथ बेहतर लुक, जो टीवीएस अपाचे की बोल्ड एवं डायनामिक विज़ुअल पहचान को और भी शानदार बनाता है।

परफोर्मेन्स में लीडरशिपः एयर/ऑयल कूल्ड सेगमेन्ट में सबसे शक्तिशाली 160 सीसी इंजन, जो बेजोड़ पावर और फुर्ती देता है। 

टेक्नोलॉजी के इनोवेशनः सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए फीचर्स जैसे तीन राइड मोड्स, ड्यूल चैनल एबीएस और आधुनिक फंक्शनेलिटी के लिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन

उपभोक्ताओं की सुविधा पर पारा फोकसः एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर जो राइडर को आराम और बेहतर नियन्त्रण देते हैं और उनकी विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करते हैं।