Friday , August 22 2025

टाटा क्लिक लग्ज़री और सब्यसाची की अनूठी साझेदारी : भारत में लॉन्च किया शानदार डिजिटल बुटीक


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के प्रमुख लग्ज़री लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म, टाटा क्लिक लग्ज़री ने देश में अपना पहला डिजिटल ज्वेलरी बुटीक लॉन्च करने के लिए, प्रमुख भारतीय लग्ज़री ब्रांड, सब्यसाची कलकत्ता के साथ एक विशेष साझेदारी की घोषणा की है। यह अनूठी साझेदारी परंपरा को डिजिटल नवोन्मेष के साथ जोड़ती है, जिससे सब्यसाची की बेजोड़ शिल्पकला आसानी से उपलब्ध होगी और साथ ही ब्रांड की विलासिता की विरासत भी बरकरार रहेगी। यह बुटीक 21 अगस्त, 2025 से प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा और इसमें सब्यसाची के फाइन ज्वेलरी का सबसे बड़ा ऑनलाइन संग्रह होगा।

पूरी तरह से 18 कैरेट सोने में तैयार, टाटा क्लिक लग्ज़री पर सब्यसाची बुटीक में कलकत्ता की मशहूर आभूषण शिल्प शैली के विभिन्न किस्म के फाइन ज्वेलरी संग्रह उपलब्ध होंगे। रॉयल बंगाल हेरिटेज गोल्ड कलेक्शन शुद्ध सोने के बंगाल टाइगर प्रतीक चिन्ह के साथ पेश किया गया है, जिसमें क्लासिक सब्यसाची मंगलसूत्र शामिल है। रॉयल बंगाल डायमंड कलेक्शन में वीवीएस-वीएस ईएफ श्रेणी के शानदार तरीके से तराशे गए हीरे, रत्न और प्राकृतिक नगीने हैं। रॉयल बंगाल पर्ल सीरीज़ में प्राकृतिक, संवर्द्धित और दक्षिण सागर के मोती शामिल हैं। सुंदरबन संग्रह समय वन जैसा है जिसके तहत शिल्पियों ने वनस्पतियों और जीवों को बेहद खूबसूरती से उकेरा है। इस उत्पाद सूची में झुमके, पेंडेंट, कंगन और अंगूठियां शामिल हैं; ये सभी आभूषण रोज़ाना पहने जाने के लिए तैयार किए गए हैं।

टाटा क्लिक लग्ज़री विशेषज्ञों के ज़रिये व्यक्तिगत ज़रूरत के अनुरूप खरीदारी करने का अनुभव प्रदान करेगा ताकि उपभोक्ताओं को किसी विशेष अवसर, उनके अपने व्यक्तिगत स्टाइल या किसी को सोच-समझ कर दिए जाने वाले उपहार के लिए उपयुक्त आभूषण खोजने में मदद मिल सके।

टाटा क्लिक लक्ज़री के मुख्य कार्यकारी गोपाल अस्थाना ने लॉन्च पर अपनी टिप्पणी में कहा, “टाटा क्लिक लग्ज़री में, हम भारतीय और वैश्विक, दोनों किस्म के शानदार आभूषण और शैली का सम्मान करते हैं। यह लॉन्च लग्ज़री की दुनिया की मशहूर हस्तियों को शामिल करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है। सब्यसाची अपनी उत्कृष्ट कारीगरी और गहरी भारतीय विरासत के लिए प्रसिद्ध हैं, जो पारंपरिक सौंदर्य और वैश्विक आकर्षण का विशिष्ट मिश्रण प्रस्तुत करते हैं। हमारे प्लेटफॉर्म पर उनके बेहतरीन आभूषणों को लॉन्च कर, हम न केवल अपने लग्ज़री आभूषण पोर्टफोलियो को और भी आकर्षक बना रहे हैं, बल्कि भारत के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक को देश भर के शौकीन उपभोक्ताओं के लिए सुलभ बना रहे हैं। इनमें टियर 2 और टियर 3 शहर के भी उपभोक्ता शामिल हैं। भारत के अग्रणी लग्ज़री प्लेटफॉर्म ने देश के सबसे प्रसिद्ध डिज़ाइनर के साथ हाथ मिलाया है, यह विशिष्ट साझेदारी डिजिटल युग के लिए बेहतरीन आभूषण खरीदने के अनुभव को नया स्वरूप देने के लिए तैयार है।”

सब्यसाची कलकत्ता एलएलपी के संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर, सब्यसाची मुखर्जी ने लॉन्च के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे टाटा क्लिक लग्ज़री पर सब्यसाची फाइन ज्वेलरी को पेश करते हुए गर्व हो रहा है। यह कलेक्शन उसी जज़्बे, उन्हीं शानदार मानकों और उसी असाधारण मूल्य के साथ तैयार किया गया है जिसके लिए इस ब्रांड को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है। हमारे आभूषण की कीमत बहुत अधिक नहीं है। फिर भी, इन आभूषणों में वह सब कुछ है जिसकी आप हाउस ऑफ  सब्यसाची से उम्मीद करते हैं, यानी परिष्कृत, ठोस और कालातीत। भारत में, हम पैसे के लिहाज़ से कीमत के बारे में ज़्यादा बात करते हैं, लेकिन किसी वस्तु से जुड़े भावनात्मक, सांस्कृतिक मूल्य के बारे में कम। मेरा मानना है कि जब लोगों के सामने ईमानदारी और उत्कृष्टता आती है, तो इनमें अंतर स्पष्ट होने लगता है।”

सब्यसाची कलकत्ता एलएलपी के मुख्य कार्यकारी, मनीष चोपड़ा ने कहा, “टाटा क्लिक लग्ज़री पर हमारी फाइन ज्वेलरी लाइन का लॉन्च सब्यसाची के लिए रोमांचक पल है। दो दशक से भी ज़्यादा समय से, इस ब्रांड को इसकी निष्ठा, शिल्प कौशल और स्थाई मूल्य के लिए पसंद किया जाता रहा है। अब हम, अपने आभूषणों को ऑनलाइन लग्ज़री रिटेल की दुनिया में लाकर, देश भर में अपने शिल्प और घरों के बीच की खाई को पाट सकते हैं, जिससे नई पीढ़ी को सब्यसाची के बेहतरीन आभूषण को पहनने और खरीदने का मौका मिलेगा। हमारी फाइन ज्वेलरी में असाधारण गुणवत्ता और किफायती कीमत का मिश्रण हैं जो विलासिता की दुनिया में दुर्लभ है। मैं अपने ब्रांड के लिए इस नए अवसर के प्रति व्यक्तिगत रूप से उत्साहित हूं कि हमारे आभूषण भारत भर के नए घरों में जगह पाएंगे और नई कहानियां गढ़ेंगे।