Thursday , August 21 2025

के सेरा सेरा के विक्रांत आनंद ने मनीका विश्वकर्मा को दिया सीधे बॉलीवुड में एंट्री का मौका

उर्वशी रौतेला और फरहाद सामजी भी रहे शामिल

जयपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले जयपुर की शाही नगरी में भव्यता, प्रतिभा और महत्वाकांक्षा के शानदार उत्सव के रूप में रोशन हुआ। इस यादगार शाम के विशेष क्षणों में से एक रहा जब के सेरा सेरा ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर विक्रांत आनंद, कंपनी की डायरेक्टर निकिता रत्तानशी के साथ, इस ऐतिहासिक आयोजन में कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हुए शामिल हुए। यह कार्यक्रम निखिल आनंद और ग्लैम आनंद के साथ मिलकर के सेरा सेरा द्वारा सह-निर्मित किया गया था।

शाम के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में विक्रांत आनंद और निकिता रत्तानशी ने मिलकर ताजपोश विजेता मनीका विश्वकर्मा को “डायरेक्ट टिकट टू बॉलीवुड” भेंट किया। अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, के सेरा सेरा ने तुरंत ही नई ताजपोश मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 को अपनी आने वाली फीचर फिल्म के लिए साइन कर लिया, जिससे उनके सिनेमा सफर की शुरुआत भारत की सबसे नवाचारपूर्ण एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक के साथ हो गई।

सितारों से सजी इस शाम में फिल्ममेकर फरहाद सामजी और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने प्रतिष्ठित जूरी में शामिल होकर ग्लैमर और सिनेमा का रंग जमाया, वहीं श्री विक्रांत आनंद ने के सेरा सेरा की उस प्रतिबद्धता को दर्शाया जिसमें वे सिनेमा से आगे बढ़कर नई प्रतिभाओं को अवसर देने का काम करते हैं।

विक्रांत आनंद ने इस अवसर पर कहा, “मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 सिर्फ एक ताज जीतने का अवसर नहीं है, बल्कि यह ऐसे अवसर बनाने का मंच है जो ज़िंदगी बदल सकते हैं। इतने प्रतिष्ठित मंच पर के सेरा सेरा का प्रतिनिधित्व करना और सुश्री मनीका विश्वकर्मा को सीधे बॉलीवुड में प्रवेश दिलाना मेरे लिए सम्मान की बात है। हम उन्हें अपने रचनात्मक परिवार में शामिल करके बेहद उत्साहित हैं और आशा करते हैं कि वे बड़े परदे पर शानदार सफलता हासिल करेंगी।”

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले सिर्फ भारत के उभरते सितारों का उत्सव नहीं था, बल्कि फैशन, फिल्म और नए अवसरों को जोड़ने वाली साझेदारियों की शक्ति का प्रमाण भी था। इस साहसिक पहल के साथ, के सेरा सेरा ने एक बार फिर नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना प्रभाव और मज़बूत करने की अपनी दृष्टि को साकार किया।