Monday , August 4 2025

फैबइंडिया ने लॉन्च किया अपना रक्षाबंधन 2025 कलेक्शन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फैबइंडिया ने रक्षाबंधन 2025 के अवसर पर अपना नया फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च कर दिया है। यह ख़ास कलेक्शन पारंपरिक भारतीय कारीगरी और आधुनिक डिजाइन सौंदर्य का सुंदर संगम है। कपड़े और होम एंड लाइफस्टाइल (HLS) श्रेणियों में उपलब्ध यह कलेक्शन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कोमलता, प्रेम और गरिमा के साथ दर्शाता है।

इस वर्ष का कलेक्शन एक आकर्षक गुलाबी रंग-पैलेट पर आधारित है, जिसमें हल्का गुलाबी, गहरा गुलाबी और फ्यूशिया जैसे जीवंत रंग शामिल हैं। हर डिज़ाइन में पारंपरिक “खड़ी प्रिंटिंग” और “मेटैलिक एम्ब्रॉयडरी” जैसी कारीगरी का उपयोग किया गया है, जो परिधानों को एक ख़ास फेस्टिव लुक और चमक प्रदान करते हैं।