Wednesday , July 16 2025

वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान : ग्रामीणों को सरकारी बैंकिंग योजनाओं के प्रति कर रहे जागरूक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिये देश भर में 01 जुलाई से 30 सितंबर के बीच वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी को वित्तीय समावेशन एवं सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ.प्र.) एवं पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) लखनऊ के तत्वाधान में मंगलवार को आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में बैंक आफ बड़ौदा के आंचलिक प्रमुख एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ. प्र.) के संयोजक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अभियान से सम्बन्धित जानकारियों को साझा किया। श्री सिंह ने कहाकि 

अभियान के दौरान ग्रामीण नागरिकों को साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव हेतु नागरिकों को OTP साझा न करना, फिशिंग ईमेल्स, फर्जी कॉल्स व अन्य डिजिटल खतरों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ग्रामीण नागरिकों के साथ हो रही धोखाधड़ी से बचने के लिये लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान बैंको द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदो की 57,702 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से शून्य शेष राशि पर प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के अंतर्गत खाता खोले जा रहे हैं, केवल रू 436 प्रति वर्ष के प्रीमियम पर रू 2 लाख के जीवन बीमा कवर हेतु प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में लोगों का नामांकन किया जा रहा है। केवल रू 20 प्रति वर्ष के प्रीमियम पर रू 2 लाख के दुर्घटना बीमा कवर के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में ग्रामीणों को नामांकन कराया जा सकता है। रू 1000 से रू 5000 प्रति माह तक की गारंटीकृत पेंशन के लिए अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ लोगों को पहुंचाया जा रहा है।

Money Mule वह व्यक्ति होता है जिसके बैंक खाते का इस्तेमाल किसी अवैध या धोखाधड़ी से कमाए गए पैसे को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। बैंक आफ बड़ौदा के आंचलिक प्रमुख एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ. प्र.) के संयोजक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव हेतु जन जागरूकता एवं डिजिटल धोखाधड़ी से खुद को कैसे बचाएं, इस बारे में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

उन्होंने कहाकि नागरिकों को अपने बैंक खातों को Money Mule खाते के रूप में इस्तेमाल होने से बचाने के लिए भी जागरूक किया जायेगा तथा भारतीय रिजर्व बैंक को DEAF के तहत स्थानांतरित धनराशि को पुन: प्राप्त करने हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।

श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत वंचित वर्ग तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करने में बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से छूटे हुए पात्र व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें जनधन खाता, बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि से जोड़ा जाएगा। इन शिविरों में बैंक प्रतिनिधियों और बिजनेस करेस्पॉन्डेंट्स (BC) द्वारा खाता खोला जायेगा।

यह अभियान केवल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वित्तीय सशक्तिकरण, डिजिटल सुरक्षा और जागरूकता के प्रति हमारे दायित्व को भी दर्शाता है। हम सभी नागरिकों तक सुरक्षित और समावेशी बैंकिंग पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2025 तक कुल 9,81,96,107 खाते व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 7,17,15,811 और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कुल 2,58,56,879 और अटल पेंशन योजना के तहत 1,22,21,937 खाते खोले गये।प्रेसवार्ता में पत्र सूचना कार्यालय के निदेशक दिलीप कुमार शुक्ल और बैंक आफ बड़ौदा की उप महाप्रबंधक निधि कुमार भी उपस्थित रहीं।