लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर ने अपने प्रमुख एयर कैप्स्यूल कलेक्शन के अपग्रेडेड वर्ज़न- एयर कैप्स्यूल प्रो का अनावरण किया है। यह नया वेरिएन्ट आज के युवाओं की बहु-आयामी, तेज़ी से भागती जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है जो अपने बेहतरीन लुक, प्रभावी कुशनिंग के साथ काम से लेकर वर्कआउट, गैदरिंग एवं गेटवेज़ तक- दिन भर आरामदायक अनुभव प्रदान करता है।
इस लॉन्च के पीछे एक अनूठा सामाजिक-सांस्कृतिक दृष्टिकोण हैः आज का जीवन कैप्स्यूल्स में सिमट गया है- हम एनर्जी से भरपूर पलों से लेकर भावनाओं और इरादों को महसूस करते हैं। इसी सोच पर आधारित एयर कैप्स्यूल प्रो कैंपेन दर्शाता है कि कैसे जूते की टेक्नोलॉजी गतिशीलता में रुकावट उत्पन्न किए बिना जीवन के इन विभिन्न पलों पर खरा उतरने में सहजता से समाहित हो जाती है। वर्क कैप्स्यूल हो, जिम कैप्स्यूल या प्ले कैप्स्यूल, यह प्रोडक्ट इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि आप जीवन के इन पलों में आसानी से स्विच कर जाते हैं- एक तकनीक आपके असंख्य मोड्स पर खरी उतरती है।
इसी विचार को जीवन में उतारने के लिए कैंपस ने जाने-माने एक्टर एवं यूथ आइकन सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ एक फिल्म भी लॉन्च की है। सिद्धार्थ ने कैंपेन के गीत ‘ऐ ब्रो, कैप्स्यूल प्रो’ को अपनी आवाज़ भी दी है। फिल्म में नायक के जीवन का एक दिन दिखाया गया है, जहाँ वह एयर कैप्स्यूल प्रो पहन कर एक रोल से दूसरे रोल में आसानी से स्विच करता रहता है। एयर कैप्स्यूल प्रो, जीवन के विभिन्न कैप्स्यूल्स में उसके बदलाव को बेहद आसान बना देता है। जिम से लेकर शूट तक और फुटबॉल के मैदान में दोस्तों के साथ तक, यह जूता गतिशीलता और बहुमुखी प्रतिभा का प्रतीक बन जाता है। फिल्म का समापन स्प्लिट स्क्रीन पर एयर कैप्स्यूल प्रो कलेक्शन को दर्शाते हुए इस मैसेज के साथ होता है ‘फॉर एवरी कैप्स्यूल ऑफ लाईफ, कैंपस एयर कैप्स्यूल प्रो’।
कलेक्शन के लॉन्च पर बात करते हुए निखिल अग्रवाल (चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर एवं होल टाईम डायरेक्टर, कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड) ने कहा, “एयर कैप्स्यूल प्रो हमारी आधुनिक यात्रा में निर्णायक मोड़ है- जो उपभोक्ता की अनुकूल टेक्नोलॉजी को सक्रिय जीवनशैली में बदल देता है। आज के भारतीय युवाओं की गतिशील एवं बहु-आयामी जीवन पर आधारित अपग्रेडेड कैप्स्यूल यूनिट अपने बेहतर डिज़ाइन के साथ प्रभावी कुशनिंग भी लेकर आती है। एक फुटवियर से बढ़कर यह एक असीमित मुवमेन्ट है। आज जनरेशन ज़ी के युवा एकांत में चलना पसंद नहीं करते, बल्कि अपनी गति एवं व्यक्तित्व के साथ समझौता किए बिना काम, खेल, सामाजिक जीवन के बीच तालमेल बनाते हुए आगे बढ़ते हैं। इस कलेक्शन के लॉन्च के साथ हमने भावी प्रोडक्ट्स एवं ऐसी कहानियों के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है जो लुक, काम एवं दूरदर्शिता के संयोजन के साथ आज के युवाओं के व्यक्तित्व एवं आत्मविश्वास को दर्शाती है।“
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal