- खूबसूरत साड़ियों, कुर्तों, कुर्ता सेट, शिक टॉप एवं फ्लोई ड्रैसेज़ के साथ अपनी गर्मियों की वार्डरोब को दें नया लुक
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दिन लम्बे हो रहे हैं और हवाओं में गर्मी बढ़ती जा रही है, इस बीच तनाएरा लेकर आए हैं ‘समर सॉन्ग्स’ एक कलेक्शन जो सूरज की रोशनी से जगमाते दिनों, हल्की हवाओं और प्रकृति के भव्य स्वर का सार है। इस कलेक्शन को उन महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है जो भव्यता के साथ-साथ आराम का अनुभव भी पाना चाहती हैं। यह कलेक्शन हवादार कॉटन, मुलायम सिल्क, सिल्क कॉटन एवं हवादार ऑर्गेन्ज़ा एवं कोटा का बेहतरीन संयोजन है जो भारत के बेहतरीन परिधानों की कलात्मकता के साथ बुना गया है।
गर्मियों से प्रेरित यह कलेक्शन मौसम के बदलते रंगों को सम्मान देता है। सूरज की सुनहरी रोशनी से भीगे पत्तों से लेकर समुंद्र की सतह के नीचे मौजूद कोरल गार्डन्स तक, इस कलेक्शन का पीस अपने आप में विविध होने के बावजूद भी मौसम के रंगों को दर्शाता है। कोमल पेस्टल, हरे-भरे रंग और जीवंत कोरल्स के साथ बेहतरीन प्रिंट एवं हैण्ड पेंट बुनाई की परम्पराओं को समृद्ध बनाते हैं और आपकी वार्डरोब को रोज़ाना के परिधानों से असाधारण परिधानों में बदल देते हैं।
इस कलेक्शन में ब्रीदेबल फैब्रिक से बने रैडी-टू-वियर परिधान और साड़ियां शामिल हैं, जिन्हें भव्यता एवं आधुनिकता के संयोजन के रूप में डिज़ाइन किया गया है। साड़ियों की बात करें तो इसमें राजस्थान के सांगानेरी ब्लॉक प्रिंट, बंगाल के मलमल और जामदानी बुनाई से सजी प्योर कॉटन की साड़ियां शामिल हैं जो रोज़मर्रा के लिए बेहतरीन हैं। कोटा साड़ियों की भव्यता, हाथ से पेंट की गई मुर्शिदाबाद सिल्क, सिल्क कॉटन एवं ऑर्गेन्ज़ा की लक्ज़री, प्रिंट, कढ़ाई एवं हैण्ड पेंट के साथ हर मौके पर आपके खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी, फिर चाहे आप इन्हें दिन के समय पहनना चाहती हैं या शाम की पार्टी में। साथ ही इसमें रैडी-टू-वियर कलेक्शन भी शामिल है जिसे आधुनिक महिलाओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। कढ़ाई और प्रिंट से सजे कॉटन के कुर्ते, स्टाइलिश कॉटन शॉर्ट टॉप, ट्युनिक एवं फ्लोई प्रिंटेड ड्रेसेज़ वर्कवियर या कैजु़अल आउटिंग के लिए परफेक्ट हैं।
इस लॉन्च पर बात करते हुए मिस अनिंदिता सरदार (हैड ऑफ डिज़ाइन, तनाएरा) ने कहा, ‘‘गर्मियों का मौसम सहजता, तरलता और जीवंत ऊर्जा का मौसम हैं। हम अपने समर सॉन्ग्स कलेक्शन के साथ ऐसे परिधान और साड़ियां लेकर आए हैं जो इसी सार की अभिव्यक्ति करते हैं। ब्रीदेबल फैब्रिक से बना यह कलेक्शन तय करता है कि आप गर्मी में भी सहज महसूस करें और ये परिधान गर्मियों में आपका साथी बन जाएं। इस तरह के कलेक्शन के साथ तनाएरा ने एथनिक वियर के बेहतरीन गंतव्य के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है।’
रु 1490 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध यह कलेक्शन काम के लिए, रोज़मर्रा के लिए और यहां तक कि सप्ताहान्त के लिए भी बेहतरीन है। इसका हर परिधान और हर साड़ी को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह सहजता के साथ सौंदर्य का शानदार संयोजन है।