लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारती एयरटेल फाउंडेशन ने अपने क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम (QSP) के द्वारा, अंतरिक्ष विज्ञान के रहस्यों को भारत के सभी स्कूली बच्चों तक पहुँचाने के अपने व्यापक प्रयास के तहत अपनी एस्ट्रोनॉमी साइंस क्लब पहल को लखनऊ तक पहुंचाया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति उत्सुकता और रुचि को बढ़ावा देकर भागीदार सरकारी स्कूलों में मनोरंजक और शिक्षण का अनुकूल वातावरण तैयार करना है। इसी तरह के क्लब कर्नाटक, राजस्थान, दिल्ली और मेघालय में भी प्रारंभ किए गए हैं और इसे अन्य क्षेत्रों में भी पहुंचाने की योजना है, ताकि देश भर के युवा शिक्षार्थियों तक एस्ट्रोनॉमी को लेकर उत्सुकता को बढ़ाया जा सके।
मलिहाबाद में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर में आयोजित इस लॉन्च कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और इस समुदाय से जुड़े सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 70 से अधिक छात्रों और 40 से अधिक अभिभावकों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और इसके लाभ से अवगत हुए। इस कार्यक्रम में अतिथि व होस्ट पद्म शेखर मौर्य (खंड शिक्षा अधिकारी – मलिहाबाद) के साथ-साथ भारती एयरटेल फाउंडेशन से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ब्रजेश भारद्वाज भी उपस्थित थे।

काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ के सहयोग से इंदिरा गांधी प्लैनेटेरीयम के प्रमुख श्री सुमित कुमार श्रीवास्तव ने सत्रों में प्रमुख भूमिका निभाई, जिसमें छात्रों और शिक्षकों को दूरबीन के प्रयोग और तारों को देखने के बारे में बताया गया।
इस एस्ट्रोनॉमी क्लब के द्वारा 25 से अधिक सरकारी स्कूलों लाभान्वित हुए हैं, जिसमें वर्कशॉप, रात्रि में आकाश को देखन और ग्रहों, तारों, उपग्रहों और ब्रह्मांड के बारे में अनेकों बातचीत भी की जायेगीं। इस कार्यक्रम को छात्रों की उत्सुकता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देते हुए व्यावहारिक शिक्षण का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।
शिक्षा अधिकारियों ने कक्षाओं में अंतरिक्ष विज्ञान को मज़ेदार और व्यावहारिक तरीके से सिखाने की पहल की क्षमता की सराहना की। एस्ट्रोनॉमी क्लब आने वाले महीनों में इसे और अधिक स्कूलों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है, जिससे कल्पना करने वाले, खोजकर्ता और भविष्य के वैज्ञानिकों की एक युवा पीढ़ी का निर्माण होगा। अन्य राज्यों में इस कार्यक्रम का अभूतपूर्व सफलता भारत भर में भारती एयरटेल फाउंडेशन की शैक्षिक अनुभवों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।