लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एक्सिस बैंक ने भारत में कैंसर अनुसंधान और रोगी की देखभाल से जुड़ी पहलों का समर्थन करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दृढ़ की है। एक्सिस बैंक ने अपनी सीएसआर प्रतिबद्धता के अंग के रूप में, भारत में तीन प्रतिष्ठित कैंसर संस्थानों – टाटा मेमोरियल सेंटर के तहत नेशनल कैंसर ग्रिड (एनसीजी), इंडियन कैंसर सोसाइटी (आईसीएस) और सेंट जूड इंडिया चाइल्डकेयर सेंटर्स के साथ साझेदारी की है। ताकि ऑन्कोलॉजी में भारत की डिजिटल क्षमताओं का निर्माण किया जा सके, कैंसर देखभाल की पहुंच बढ़ाई जा सके। कैंसर के शुरुआती निदान और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और कैंसर अनुसंधान और नवोन्मेष को आगे बढ़ाया जा सके।
ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी (ग्लोबोकैन) के अनुसार, भारत में कैंसर के मामलों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की आशंका है। देश में कैंसर के मामले 2040 तक 2.08 मिलियन तक पहुंच जाएंगे, जो 2020 के मुकाबले 57.5 प्रतिशत की तीव्र वृद्धि को दर्शाता है। ऐसे में कैंसर अनुसंधान और नवोन्मेष, उपलब्ध चिकित्सा बुनियादी ढांचे में भारत के प्रयासों को बढ़ाने और उपचार के लिए रोगियों के बोझ से निपटने के उपायों तत्काल आवश्यकता है। इस परिदृश्य के मद्देनज़र बैंक, केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी को अपने बजट भाषण में भारत के सभी जिलों में कैंसर डे केयर केंद्र स्थापित करने की घोषणा का स्वागत करता है। इसके तहत अगले तीन वर्षों में 200 ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
एक्सिस बैंक के स्ट्रॅटेजिक प्रोग्रॅम्स अँड सस्टेनेबिलिटी के ग्रुप एग्ज़ेक्यूटिव, विजय मुलबागल ने इन पहलों के बारे में कहा, “एक्सिस बैंक में, हम कैंसर के खिलाफ भारत की सामूहिक संघर्ष का समर्थन करने के प्रति समर्पित हैं। देश के कैंसर अनुसंधान, उपचार और रोगी देखभाल पारिस्थिति की तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रमुख संस्थानों के साथ हमारी भागीदारी भारत के संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में दीर्घकालिक क्षमताओं का निर्माण करने की हमारी दृष्टि सेसंरेखित है। अपने भागीदारों के साथ मिलकर हम एक ऐसे भविष्य के निर्माण की दिशा में प्रयास जारी रखेंगे, जहां उन्नत कैंसर देखभाल हर ज़रूरतमंद व्यक्ति की पहुंच में हो।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal