Sunday , September 22 2024

हिंदी विवि में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का शुभारंभ

वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में राष्‍ट्रीय सेवा योजना एवं पर्यावरण क्‍लब के संयुक्‍त तत्‍वावधान में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का प्रारंभ कुलपति प्रो. कृष्‍ण कुमार सिंह एवं कुलसचिव प्रो. आनन्‍द पाटील ने पौधरोपण कर किया। विश्‍वविद्यालय के वाचस्पति भवन के प्रांगण में ध्वजारोहण के पश्‍चात भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के आधार पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पौधारोपन अभियान चलाया गया। जिसमें विश्‍वविद्यालय के अधिष्‍ठाता, विभागाध्‍यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, वित्‍त अधिकारी, अध्‍यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा राष्‍ट्रीय सेवा योजना के स्‍वयंसेवकों ने विभिन्‍न प्रजातियों के पौधों का रोपन किया।

इस अभियान में राष्‍ट्रीय सेवा योजना के संयोजक एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. बालाजी चिरडे, पर्यावरण क्‍लब की संयोजक शिक्षा विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. सीमा बर्गट, अधिष्‍ठाता प्रो. अवधेश कुमार, प्रो. गोपाल कृष्‍ण ठाकुर, प्रो. फरहद मलिक, प्रो. जनार्दन कुमार तिवारी, कुलानुशासक एवं वर्धा समाज कार्य संस्‍थान के निदेशक प्रो. बंशीधर पाण्‍डेय, परीक्षा नियंत्रक कादर नवाज़ ख़ान, वित्‍त अधिकारी पी. सरदार सिंह आदि ने शामिल होकर पौधा रोपन किया।

इस अभियान के तहत विश्‍वविद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध बनाया जा रहा है। इस अभियान में सहभागी होने वाले शिक्षक एवं शिक्षेत्तर कर्मचारी अपनी माताओं के नाम पौधरोपण कर सकते है। उनके द्वारा लगाए गए पौधों पर उनकी माताओं का नाम अंकित किया जाएगा। इस अभियान में शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लिया।