Saturday , September 21 2024

नैक की पीयर टीम ने महिला महाविद्यालय का किया निरीक्षण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में गुरुवार को प्रथम दिन नैक की पीयर टीम ने निरीक्षण किया।
इस दौरान सर्व प्रथम प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से अपना प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने वर्ष 2018-19 से 2022-23तक कुल पाँच वर्ष में महाविद्यालय द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों तथा उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की।

लगभग एक घंटे की अपनी प्रस्तुति के दौरान प्राचार्य ने महाविद्यालय में सम्बंधित वर्षों में हुये विकास कार्य, शुरू हुए नए पाठ्यक्रम, ख़ाली पदों को भरे जाने, छात्रा हित में किए गए कार्यों को बताया। उन्होंने पीयर टीम को बताया कि महाविद्यालय में कैरियर काउन्सलिंग सेल, भूतपूर्व छात्रा परिषद, शिकायत प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, छात्रा सहायता से सम्बंधित अनेक समितियाँ कार्य कर रही हैं।


विभिन्न विषय प्रभारियों ने भी अपनी पर्सनल तथा विभागीय प्रोफ़ायल पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की। पीयर टीम ने महाविद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया। टीम ने सभी क्लास रूम, शौचालय, स्टाफ़ रूम, बहुउद्देशीय हाल का भी निरीक्षण किया।
पीयर टीम में भारतीय विद्या पीठ पुणे के कुलपति प्रोफेसर माणिक राव, गुजरात नालेज कनज़ोरटियम के निदेशक प्रोफेसर नरेंद्र चोटालिया, मिज़ोरम विवि की डीन जुकाय लॉंगी शामिल रहे।


पीयर टीम के साथ महाविद्यालय के नैक समन्वयक डाक्टर राजीव यादव तथा आई क्यू ए सी प्रभारी प्रो. शिवानी श्रीवास्तव मौजूद रहे। दोपहर में महाविद्यालय में आयोजित भोज में इग्नु की क्षेत्रीय निदेशक डा. मनोरमा सिंह, लखनऊ विवि की प्रो वीसी प्रोफेसर मनुक़ा खन्ना तथा विवि की आई क्यू ए सी प्रभारी प्रोफेसर संगीता साहू तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. सुधीर कुमार चौहान भी मौजूद रहे।
शाम को महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। जिसका अवलोकन भी पीयर टीम द्वारा किया गया।