Saturday , November 23 2024

कठपुतली कलाकारों ने कही बंदी माता की कथा, रासलीला का देर रात तक हुआ मंचन

  • श्री बंदी माता मंदिर का 42वां वार्षिक समारोह का पांचवां दिन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री बंदी माता मंदिर डालीगंज के 42वें सात दिवसीय वार्षिकोत्सव के पांचवें दिन श्रीमद्भागवत, सप्तचंडी महायज्ञ व रासलीला के अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मुख्य पंडाल में मंच पर नटराजन पपेट ग्रुप कलाकारों ने कठपुतली प्रदर्शन किया। जादूगर सुरेश, लोक कलाकार राजेंद्र त्रिपाठी ने भी अपनी उपस्थिति से नागरिकों को प्रभावित किया।

शाम को मुख्य मंच पर मंहत मनोहरपुरी के सानिध्य में श्रीमदभावगत पूजन आरती हुई। मुख्य अतिथि दूरदर्शन केंद्र लखनऊ के संपादक अनुराग पांडेय ने श्रीमद्भागवत पूजन कर रासलीला का शुभारंभ किया। इस दौरान अनुराग पांडेय समाजसेवी अमित सिंह, विमलेश सिंह का अभिनंदन किया गया। पं नित्यानंद व साथी कलाकारों ने रासलीला में श्रीमद्भागवत कथा के विभिन्न प्रसंग मंचित किए।


बंदी माता मंदिर अखाड़ा समिति के श्री महंत देवेंद्रपुरी जी महाराज, महंत मनोहरपुरी जी, महंत राकेशपुरी, महंत पूजापुरी ने स्वागत किया। इस दौरान भास्करपुरी, राजूपुरी जी, महंत सावनपुरी जी, पार्षद रणजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजेश जोशी, समाजसेवी राधा वर्मा, गौसेवक मुलायम सिंह, वैशाली सक्सेना, पुजारी मणि महेश्वर शिव मंदिर पारा के पुजारी सुरेशपुरी जी व अनेक निवासी मौजूद रहे।
दिन में यज्ञशाला में यज्ञाचार्य पं. शिवानंदपुरी के सानिध्य में सप्तचंडी यज्ञ चला। संत-सम्मलेन में विभिन्न प्रांतों के साधु महात्माओं का मिलन हुआ। कथा वाचक रोली शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा सुनाई।