Thursday , September 19 2024

लखनऊ पूर्वी : केंद्रीय रक्षामंत्री के जन्मदिन पर हुए कई आयोजन



लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के 74वें जन्मदिन पर पूर्वी व‍िधानसभा में बुधवार को कार्यक्रमों का शुभारंभ इंदिरानगर-सी ब्‍लाक स्‍थ‍ित रानी झांसी वाह‍िनी पार्क में 74 पौधों के रोपण से हुआ। व‍िधायक ओपी श्रीवास्‍तव के नेतृत्व में आयोज‍ित कार्यक्रम में पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्‍सेना, लखनऊ व‍िश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर व‍िश्‍वनाथ म‍िश्र भी मौजूद रहे।

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने ढाई करोड़ रूपए की प्रथम क्षेत्रीय विकास निधि से 74 नये व‍िकास कार्यों और 74 अव‍िकस‍ित पार्कों के सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ भी क‍िया। इस अवसर पर पूर्वी व‍िधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्‍या में मौजूद रहे।

प्रमुख रूप से पार्षद भृगुनाथ शुक्‍ला, राजेश स‍िंह गब्‍बर, प्रमोद राजन, रामकुमार वर्मा, राकेश म‍िश्र, संजय सिंह राठौर, हरीशचंद लोधी, अशोक उपाध्‍याय, उमेश सनवाल, पार्षद प्रत‍िनिध‍ि सुनील शंखधर, पूर्व पार्षद नरेन्‍द्र देवड़ी, ओपी पाण्‍डेय, जीडी शुक्‍ला, मण्‍डल अध्‍यक्ष अभिषेक राय, सुम‍ित खन्‍ना, केपी सिंह, देवन्‍द्र वर्मा, लखनऊ महानगर की महिला मोर्चा अध्‍यक्षा श्रीमती सीता नेगी, वार्ड अध्‍यक्ष संज्ञा शर्मा, सौरभ त्रिपिाठी, हरीशचंद दूबे, शेखर श्रीवास्‍तव, राघवेन्‍द्र मिश्र राजा, रीना चौरस‍िया, युवा मोर्चा उपाध्‍यक्ष अध्‍ययन स‍िंह सैनी, प्रत्‍यूष श्रीवास्‍तव, आयुष श्रीवास्‍तव, मणीकांत शुक्‍ला, अभ‍िषेक गुप्‍ता, पुष्‍पा स‍िंह, हेमा डोंगर‍ियाल, नमिता पाण्‍डेय, माला सिन्‍हा, सविता शुक्‍ला, नील‍िमा त्रिपाठी, शश‍ि स‍िंह, पुष्‍पलता अग्रवाल, शशांक शेखर गोल्‍डी, शांतनु दत्‍ता, देवेश उपाध्‍याय, पीएन सिंह, अभिषेक गुप्ता, संदीप पाठक आद‍ि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाऊ राव देवरस अस्पताल में मरीजों को वितर‍ित किये फल

व‍िधायक ओपी श्रीवास्‍तव के नेतृत्व में ‍भाऊराव देवरस अस्पताल में 74 किलो फल अस्‍पताल में भर्ती मरीजों को वितर‍ित किये गये। अस्‍पताल अधीक्षक डॉ. आरके दीक्ष‍ित, डॉ. मनीष शुक्‍ला, महेश और कार्यक्रम आयोजन कमेटी में पार्षद हरीशचंद लोधी, पार्षद प्रत‍िनिध‍ि सुनील शंखधर, जीडी शुक्‍ला, सीमा चौरस‍िया, व‍िश्‍वनाथ शुक्‍ला के अलावा समाजसेवी केपी स‍िंह और पूर्वी व‍िधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्‍या में मौजूद रहे।

भूतनाथ मंदिर में हुआ संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ


शाम को भूतनाथ मंद‍िर इंदिरानगर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। भूतनाथ मंदिर के साधक बाबा रुद्रनाथ जी, हरिद्वार के तुलसी मानस मंदिर के महंत कामेश्वरपुरी जी महाराज, चिन्मय मिशन के स्वामी कौशिक चैतन्य जी महाराज भी सुन्दरकाण्ड पाठ में उपस्थित रहे।

सुन्दरकांड पाठ के बाद 74 क‍िलो लड्डू का भोग हनुमान जी को चढ़ाया जाएगा। 74 घी के दीपक हनुमान जी के आगे प्रज्‍जवल‍ित कर देश सेवा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लंबे जीवन और स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई। भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।