Friday , September 20 2024

शेयर मार्केट पर वेल्थबास्केट के साथ निवेशक होंगे सशक्त

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शेयर मार्केट, ये फोनपे का प्रोडक्ट है और निवेश करने का एक शानदार एवं नवीन मंच है। वेल्थबास्केट ये हमारी सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च टीम के ज़रिए बहुत ही ध्यान से चुने गए स्टॉक और ईटीएफ का संग्रह है। वेल्थबास्केट यूज़र फ्रेंडली इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट हैं। निवेशक कुछ ही मिनटों में साइन अप कर सकते हैं और मात्र ₹1000 से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इससे कई तरह के निवेश विकल्प मिल जाते हैं। ये विकल्प अलग-अलग एसेट क्लास, सेक्टर, थीम और फैक्टर पर आधारित होते हैं। इसकी मदद से यूज़र मौजूदा होल्डिंग को कई तरह के विकल्पों में निवेश कर सकते हैं।

वेल्थबास्केट में कोई लॉक-इन अवधि नहीं होती है, जिससे निवेशक किसी भी समय आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।निवेशक अपने पोर्टफोलियो की पूरी जानकारी देख सकते हैं। वे अपनी पसंद के अनुसार, स्टॉक के एलोकेशन को बदल भी सकते हैं। शेयर.मार्केट के CEO उज्जवल जैन ने वेल्थबास्केट के बारे में अपने विचार बताते हुए कहा, “शेयर.मार्केट का लक्ष्य भारत भर के निवेशकों को सुलभ और सरल समाधान देना है, जिससे वेल्थ बनाना आसान हो सके। वेल्थबास्केट निवेश करना आसान बनाता है, बिना किसी रुकावट के बेहतरीन अनुभव मिलता है और हमारी रिसर्च टीम की मदद से एक्सपर्ट मार्गदर्शन करते हैं। वेल्थबास्केट के माध्यम से, हम न केवल पोर्टफोलियो में बदलाव ला रहे हैं, बल्कि निवेश के भविष्य को भी बदल रहे हैं।”