वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार साइबर अपराध की रोकथाम के लिए साइबर हायजीन’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्रों को जागरूक करने के उद्देश से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित वेबिनार का लाइव टेलिकास्ट देखने की व्यवस्था गालिब सभागार में की गई।
लाइव टेलिकास्ट में साइबर खतरों और डिजिटल युग में निवारक उपायों के बारे में जागरूकता ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने, समझ को बढ़ावा देने और इसके संबंध में वर्तमान के प्रावधानों के बारे में बताया गया। सायबर अपराध को लेकर शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर 1930 डायल किया जा सकता है तथा cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal