Monday , November 25 2024

हिंदी विवि : हिंदी शिक्षण अभिगम, पाठ्यसामग्री विकास एवं मूल्यांकन पर संवाद और कार्यशाला का शुभारंभ

अमेरिका से फुलब्राइट फ़ेलो डॉ. एलिएट मैकार्टर का विवि में हुआ आगमन

वर्धा (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा में हिंदी शिक्षण अभिगम, पाठ्य-सामग्री विकास एवं मूल्यांकन पर केंद्रित संवाद और कार्यशाला का शुभारंभ बुधवार को हुआ। यह कार्यक्रम आगामी 06 जनवरी, 2024 तक संचालित होगा। कार्यशाला के मुख्य मार्गदर्शक के रूप में अमेरिका से पधारे डॉ. एलिएट मैकार्टर हैं, जो संस्कृत, हिंदी एवं उर्दू भाषाओं में निष्णात हैं। डॉ. एलिएट मैकार्टर वंडरबिल्ट विश्‍वविद्यालय के एशिया अध्ययन विभाग के सीनियर लेक्चरर एवं विभागाध्यक्ष हैं। वे दक्षिण-पूर्व एशियाई भाषा शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे पूर्व में भी भारत कई बार आ चुके हैं और उनका भारत प्रवास काफी लंबा रहा है। अंतरराष्ट्रीय हिंदी शिक्षण विभाग के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी सलाहकार प्रो. कृष्ण कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्‍होंने  अतिथि का स्वागत सूतमाला, विवि प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंटकर किया। कार्यक्रम का स्वागत वक्तव्य प्रो. सिंह ने दिया। आयोजन की रूपरेखा एवं कार्य-योजना के बारे में प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल ने विस्‍तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीनिकेत कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम में साहित्य विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अखिलेश कुमार दुबे, हिंदी साहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार, तुलनात्मक साहित्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामानुज अस्थाना, भाषाविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एच.ए. हुनगुंद, प्रो. अनिल कुमार पाण्डेय, डॉ. अशोकनाथ त्रिपाठी डॉ. राजीव रंजन राय, डॉ. मुन्‍नालाल गुप्‍ता, सुश्री ऋचा कुशवाहा तथा डॉ. मीरा निचळे आदि कई शिक्षक उपस्थित रहे। डॉ. अनिल कुमार दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।