लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को भूतनाथ मार्केट व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम जोन 7 की जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह से मुलाकात की। कमल अग्रवाल ने जोनल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और भूतनाथ मार्केट से अतिक्रमण को हटाने की मांग की।

व्यापारियों ने जोनल अधिकारी को बताया कि भूतनाथ मार्केट में सड़कों पर अस्थाई अवैध बड़ी-बड़ी दुकाने बन गई हैं। जिसके कारण यातायात अवरुद्ध होने से सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। दीपावली एवं अन्य त्योहार आने वाले हैं, ऐसे में यदि सड़कों से अवैध अतिक्रमण को हटाया नहीं किया तो विकट समस्या का सामना करना पड़ेगा। जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, लखनऊ इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, व्यापारी नेता सुमित सिंह एवं जयदेव शामिल थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal