लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। शिक्षक दिवस को लेकर फीनिक्स यूनाइटेड की ओर से शानदार समारोह का आयोजन किया गया। रोमांच से भरपूर समारोह में शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस समारोह में मौजूद शिक्षकों के लिए रोमांचक गतिविधियां करवाई गईं और गिफ्ट वाउचर भी दिए गए। इनमें 300 से अधिक शिक्षकों को गिफ्ट और 100 से अधिक शिक्षकों को फिल्म टिकट दिया गया। शिक्षकों को इस विशेष दिन पर और भी स्पेशल फील करवाने के लिए टैलंट हंट इवेंट भी करवाया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्साह व्यक्त करते हुए फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा कि फीनिक्स यूनाइटेड में शिक्षक दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाकर हम सभी बेहद खुश हैं। हर बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों और उनकी मेहनत को सलाम देने के लिए हमारी तरफ से यह कार्यक्रम एक छोटा सा प्रयास था। इस दिन को शिक्षकों को साथ आता और पुरानी यादें ताजा करते हुए देख दिल खुश हो जाता है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal